Saturday, Jun 03, 2023
-->
sachin-pilgaonkar-and-supriya-pilgaonkar-celebrate-there-birthday-same-day

B'day Special: बॉलीवुड की ये जोड़ी एक ही दिन शेयर करती हैं अपना जन्मदिन

  • Updated on 8/17/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। वो लोग खुशनसीब होते है, जो शादी के बंधन में बंधने के बाद अपना जन्मदिन एक साथ सेलिब्रेट करते हैं। बॉलीवुड में सचिन पिलगांवकर और सुप्रिया पिलगांवकर की जोडी ऐसी है, जो शादी जैसे रिश्ते की मिसाल है और ये दोनों ही 17 अगस्त के दिन एक साथ अपना जन्मदिन मनाते हैं।

सचिन का जन्म 17 अगस्त 1957 को मुंबई में हुआ था और सुप्रिया का जन्म साल 1967 में हुआ था। दोनों की उम्र में 10 साल का लंबा फासला है। आज सचिन अपना 60 वां जन्मदिन और सुप्रिया अपना 50 वां जन्मदिन मनाएंगी। 

आपको जानकर हैरानी होगी कि सचिन ने केवल चार साल की उम्र में एक्टिंग करियर की शुरुआत कर दी थी। सचिन फिल्‍म 'बालिका वधु', 'सत्ते पे सत्ता' जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकें हैं। सचिन की पहली फिल्म 'हा मजा मार्ग एकला' थी इस पहली फिल्म के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड मिला था। सचिन ने अपने दौर के साभी टॉप एक्टर्स के साथ काम किया। उन्होंने लगभग 65 फिल्‍मों में बाल कलाकार के रूप में काम किया है।

बतौर एक्टर सचिन की पहली फिल्‍म 'बालिका बधू' थी। सचिन ने राजश्री की दो फिल्‍मों 'अंखियों के झरोंखे से' और 'नदिया के पार' से अपनी अलग पहचान बना ली। उनकी 'नदिया के पार' का मॉर्डन रीमेक 'हम आपके हैं कौन' के रूप में भी बना जो सुपरहिट रहा।

 

It’s mom’s 50th birthday today and dad’s 61st birthday tomorrow . Every year when I think of how I can make their birthday celebration special , the only thing they have to say to me is ,“ Shriya we don’t care what we do as long as you spend that day with us .” My single biggest drive and motivation in life is to take all that my parents have given me and create as much value in my life and that of others . This year , I don’t get to spend their birthday with them but I know how happy they are that I am in London and have got the opportunity to act in a British TV series . The only thing on my mind is that perhaps the biggest gift I can ever give my parents is to live my dream with sincerety, work hard , be kind ,take nothing for granted and constantly strive to better myself ,my craft while not forgetting to live life to the fullest and all this with a smile on my face . That’s what they have always taught me . How you respond in your most challenging times is what makes you . No work is too big or too small and I think of every opportunity I get as an artist to serve my parents and all that they have taught me by example .I love you mom and dad and hope to always make you proud .I feel boundless gratitude every single day to have you as my parents, my mentors and my friends . Happy Birthday lovers ❤️ #Leos #Leocub #Myworld #Queensendsherlove #Super&Sachu #GoldenGenes

A post shared by Shriya Pilgaonkar (@shriya.pilgaonkar) on Aug 16, 2018 at 4:14am PDT

'शोले', 'त्रिशूल', 'सत्ते पर सत्ता' जैसी कई फिल्‍मों में सचिन छोटी भ‍ूमिकाओं में भी नजर आ चुके हैं। सचिन ने 1985 में एक्‍ट्रेस सुप्रिया से शादी की थी।  उनकी एक बेटी श्रेया है, जो अपने पापा की मराठी प्रोडक्शन फिल्म 'एकुलती एक' से एक्टिंग की शुरुआत कर चुकी हैं। वो 2012 में 'पेंटिड सिग्नल' और 2013 में 'ड्रेसवाला' जैसी शॉर्ट फिल्में भी बना चुकी हैं, जिनकी कई फिल्म फेस्टिवल में स्क्रीनिंग भी की जा चुकी है। श्रेया पिलगांवकर, शाहरुख खान की फिल्‍म 'फैन' में एक्‍ट्रेस के तौर पर नजर आ चुकी हैं। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.