Sunday, Jun 11, 2023
-->
sacred games 2 dialogues viral on social  media

Sacred Games 2: मरने का है तेरेको... जैसे शानदार डायलॉस हो रहे हैं वायरल

  • Updated on 8/16/2019

नई दिल्ली टीम डिजिटल। नेटफ्लिक्स (netflix)की सबसे चर्चित वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स का दर्शकों को लंबे समय से इंतजार था जोकि आखिरकार अब जाकर खत्म हुआ। जी हां, सेक्रेड गेम्स का दूसरा सीजन 15 अगस्त को आ चुका है। ऐसे में सोशल मीडिया पर इसी की चर्चा हो रही है। कई लोगों को इसका दूसरा सीजन पसंद आया तो कई फैंस को निराशा हुई। 

Sacred Games 2 से हुई फैंस को निराशा, अब बन रहे हैं फनी मीम्स

वहीं सेक्रेड गेम्स सबसे ज्यादा अपने डायलॉग के लिए मशहूर है। पहले सीजन की बात करें तो गायतोंडे से लेकर सरताज सिंह, सभी के दमदार डायलॉग्स ने खूब वाहवाही लूटी थी। ऐसे में आज हम आपको सीजन 2 के सभी डायलॉग्स से रूबरू करवाएंगे।

काली चाय में डुबोकर खा रहे पार्ले जी, सैक्रेड गेम्स 2 के ये डायलॉग्स Viral

 

काली चाय में डुबोकर खा रहे पार्ले जी, सैक्रेड गेम्स 2 के ये डायलॉग्स Viral

 

काली चाय में डुबोकर खा रहे पार्ले जी, सैक्रेड गेम्स 2 के ये डायलॉग्स Viral

 

काली चाय में डुबोकर खा रहे पार्ले जी, सैक्रेड गेम्स 2 के ये डायलॉग्स Viral

 

काली चाय में डुबोकर खा रहे पार्ले जी, सैक्रेड गेम्स 2 के ये डायलॉग्स Viral

 

काली चाय में डुबोकर खा रहे पार्ले जी, सैक्रेड गेम्स 2 के ये डायलॉग्स Viral

 

काली चाय में डुबोकर खा रहे पार्ले जी, सैक्रेड गेम्स 2 के ये डायलॉग्स Viral

 

काली चाय में डुबोकर खा रहे पार्ले जी, सैक्रेड गेम्स 2 के ये डायलॉग्स Viral

 

काली चाय में डुबोकर खा रहे पार्ले जी, सैक्रेड गेम्स 2 के ये डायलॉग्स Viral

'लाल कप्तान' के टीजर में दिखा सैफ अली खान का एकदम अलग अवतार

शायद यह सीजन दर्शकों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा क्योंकि सोशल मीडिया पर इसे लेकर कुछ खास रिएक्शन नहीं आए हैं। इस बार शायद शो के किरदार अपने दमदार डायलॉग्स से फैंस के दिल में जगह बना नहीं पाए। जबकि इसके पहले सीजन ने तो तहलका मचा दिया था। वहीं इस सीजन को लेकर अब कई यूजर्स सोशल मीडिया पर फनी मीम्स बना रहे हैं। साथ ही इसकी तुलना पहली सीजन से भी की जा रही है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.