Friday, Sep 29, 2023
-->
sad-news-canadian-singer-john-mcmurray-died

स्टंट करते समय हजारों फिट ऊंचाई से गिरा यह सिंगर, मौके पर हुई मौत

  • Updated on 10/25/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कनाडा के मशहूर सिंगर और रैपर जॉन जेम्स मैकमुरेय अपने सॉन्ग्स के साथ-साथ स्टंट्स को लेकर भी सुर्खियों में बने ही रहते थे। जॉन जेम्स मैकमुरेय के फैंस को लेकर हाल ही में एक बुरी खबर सामने आई हैं। जॉन जेम्स मैकमुरेय का हवाई जहाज की विंग से गिरने के कारण निधन हो गया है। जी हां,  हॉलीवुड जगत में इस खबर के फैलने के बाद तो जैसे दुखों का पहाड़ टूट गया है।

बताया जा रहा है कि जॉन जेम्स अपने एक म्यूजिक वीडियो को शूट कर रहे थे और इस दौरान ही अचानक उनका संतुलन बिगड़ गया जिसके बाद उनका पैर फिसल गया और वो हजारों फीट की ऊंचाई से गिर गए जिसके कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जॉन जेम्स ने महज 34 की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया। वैसे ये पहली बार नहीं था जब जॉन जेम्स अपने किसी म्यूजिक वीडियो के लिए इतने खतरनाक स्टंट कर रहे थे बल्कि वो तो उनके गानों में मौजूद खतरनाक स्टंट के लिए काफी ज्यादा मशहूर थे।

एक क्लिक में पढ़ें, Bollywood से जुड़ी Top खबरें

इस बार भी जॉन जेम्स एक स्टंट से भरा गाना शूट कर रहे थे। जॉन जेम्स के निधन की जानकारी उनके मैनेजर ने दी है। मैनेजर ने बताया कि जिस समय जॉन जेम्स हवाई जहाज की विंग पर स्टंट कर रहे थे उस समय जहाज के गलत तरीके से चलने की वजह से उनका संतुलन बिगड़ गया। इस दौराज पाइलट ने हवाई जहाज को संतुलित करने की कोशिश भी की लेकिन जॉन जेम्स का हाथ जहाज से छूट गया। जॉन जेम्स ने पैराशूट भी पहना हुआ था लेकिन जॉन जेम्स समय रहते नहीं खुला और वो मौत के मुंह में जा गिरे। इस मामले में पुलिस फिलहाल जांच कर रही है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.