नई दिल्ली/टीम डिजिटल। पटौदी खानदान के नवाब सैफ अली खान (saif ali khan) इन दिनों ओटिटि प्लोटफॉर्म पर धूम मचा रहे हैं। वहीं बॉलीवुड में कई हिट फिल्में दे चुके सैफ ने इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। लेकिन वह इस बात से बेहद खुश हैं कि इंडस्ट्री में उन्हें बॉलीवुड के तीनों खान शाहरुख, सलमान और आमिर जैसी सफलता नहीं मिली।
अवॉर्ड शोज को लेकर सैफ ने उगला जहर, कहा- उन लोगों ने मुझे बुलाकर...
दरअसल, हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जब उनसे ये कहा गया कि 'तीनों खान की तरह आप इंडस्ट्री में इतने सफल नहीं है... कहीं ना कहीं ये आपके लिए फायदेमंद साबित हुआ।' तो इसपर सैफ ने भी अपनी हामी भरी और कहा कि 'हां, मैं इस बात से खुश हूं क्योंकि इससे मुझे अपने किरदारों के साथ एक्सपेरीमेंट करने की आजादी मिली, जिस वजह से मैंने अपना अलग रास्ता बनाया।'
सैफ आगे कहते हैं कि 'मुझे ऐसा लगता है कि शाहरुख, सलमान और आमिर एक्टर बनने के लिए ही पैदा हुए थे। कहीं ना कहीं बचपन से ही उनका उद्देश्य यही रहा होगा। कम से कम मैं इनमें से दो लोग के बारे में तो यह बात कह ही सकता हूं। मुझे सलमान का नहीं पता कि वो बचपन में एक्टर बनना चाहते थे कि नहीं। लेकिन हां, सलमान ने अपने करियर में वो ऊंचाई पाई है।'
सैफ की इब्राहिम को सलाह! रितिक जैसा बनें और सोशल मीडिया से दूर रहें
सैफ आगे कहते हैं कि 'जब मैं इस इंडस्ट्री में आया तब उस वक्त एक्टर्स या तो सुपरस्टार बनने का लक्ष्य बनाते थे या फिर उनको इन सब से फर्क नहीं पड़ता था। पहले के समय में अलग तरह के किरदार, बारीकियां... इन सब से कोई मतलब नहीं था, ये सब तो अब हो गया है।' सैफ कहते हैं कि 'अब मैं अपने रोल के साथ ज्यादा एक्सपेरिमेंट करने लगा हूं। ऐसा इसलिए क्योंकि अब मैं एक्टिंग में ज्यादा रुचि लेने लगा हूं। मुझे अब एक्टिंग की ज्यादा समझ हो गई है। फिल्मों को लेकर मेरा नजरिया अब बदल गया है। मुझे कॉम्प्लैक्स रोल ऑफर हो रहे हैं।'
वहीं बता दें कि सैफ ने अपने करियर के लिए अक्षय कुमार को क्रेडिट दिया है। उन्होंने कहा कि अक्षय के साथ काम करने में बहुत मजा आता है। उन्होंने मुझे काफी सारी चीजें सिखाई हैं। हमने साथ में कई फिल्में की हैं। इस वजह से हमारी बॉन्डिंग अच्छी हो गई थी। वो मुझे पूरा करते थे और मैं उन्हें। आज भी हमारी दोस्ती खास है।' बात दें कि दोनों ने 'ये दिल्लगी', 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' और 'टशन' जैसी फिल्मों में साथ काम किया है।
नीतीश मंत्रिमंडल में दागियों को शामिल करने पर पार्टी में असंतोष, MLA...
जिसे सौंप गया था परिवार की जिम्मेदारी, वही दोस्त निकला सास-बहू का...
Koffee With Karan पर सिद्धार्थ-कियारा ने Confirm किया अपना रिश्ता,...
J&K: प्रदेश में रहने वाले दूसरे राज्यों के लोगों को भी मिलेगा मतदान...
श्री कृष्ण जन्माष्टमी शुक्रवार को, मुख्य आरती में CM योगी होंगे शामिल
रोहिंग्या मुसलमानों को फ्लैट मुहैया कराने के मुद्दे पर गृह मंत्रालय...
NSA डोभाल के आवास पर सुरक्षा चूक को लेकर CISF के 3 कमांडो बर्खास्त
उद्योगपति गौतम अडानी को मोदी सरकार ने दी ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा
पार्टी नेताओं की बात नहीं सुनने वाले अधिकारियों की सूची मुझे दें :...
केजरीवाल ने शुरू किया ‘मेक इंडिया नंबर 1’ अभियान