Sunday, Sep 24, 2023
-->
saif ali khan and kareena kapoor khan relationship secrets aljwnt

करीना को 'मिसेज ग्राम' कहकर बुलाने से लेकर इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करते तक, जानिए सैफ के कई राज!

  • Updated on 8/28/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने कुछ दिनों पहले ही अपने फैंस के साथ एक खुशखबरी शेयर करते हुए बताया कि वो फिर से माता-पिता बनने वाले हैं। वहीं अब करीना और सैफ के बीच का एक और सीक्रेट लोगों के सामने आया है। 

जी हां, बताया जा रहा है कि बॉलीवुड में अपने निकनेम बेबो के नाम से पहचाने जाने वालीं करीना को सैफ अली खान ने एक और खास नाम दिया हुआ है। ये नाम करीना, सैफीना या फिर बेबो नहीं बल्कि मिसेज ग्राम है। इस नाम के पीछ की कहानी क्या है इसका खुलासा खुद सैफ अली खान ने किया है।

रिया के सपने में आए सुशांत, कहा- दुनिया को अपने रिश्ते की सच्चाई बताओ...

ये है मिसेज ग्राम के पीछे की कहानी
करीना ने 5 मार्च को अपना इंस्टाग्राम डेब्यू किया है और महज 6 महीने में उनके फॉलोवर्स की संख्या 4.1 मिलियन पहुंच गई है। सैफ के मुताबिक भले ही करीना इंस्टाग्राम पर ज्यादा पोस्ट नहीं करतीं हैं लेकिन वो उस पर बहुत एक्टिव रहतीं हैं। यही वजह है कि सैफ करीना को प्यार से मिस इंस्टाग्राम और मिसेज ग्राम कहकर बुलाते हैं। आपको बता दें सैफ ने ये खुलासा नेहा धूपिया के शो 'नो फिल्टर नेहा’ के सीजन 5 में किया है।

इस साल शुरू होगी तेजस की शूटिंग, सामने आई कंगना रनौत की तस्वीर

सैफ ने इसलिए डिलीट किया था अपना इंस्टाग्राम अकाउंट
इस बातचीत के दौरान सैफ ने एक और खुलासा करते हुए बताया कि वो खुद भी इंस्टाग्राम पर थे लेकिन फिर उन्होंने अपना अकाउंट डिलीट कर दिया। इसके पीछे की वजह बताते हुए सैफ ने कहा कि 'मैं सोशल मीडिया पर नहीं हूं लेकिन इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं है कि मुझे इसके बारे में नहीं पता है। मैं भी इंस्टाग्राम पर था लेकिन मुझे इसमें होने वाली जहरीली टिप्पणियों से चिढ़ हो रही थी, मेरा काफी समय इस पर जा रहा था जिसके कारण मुझे काफी गुस्सा आने लगा था। यही वजह है कि मैंने अपना अकाउंट डिलीट कर दिया।'

रिया बोलीं- मां को छोड़ देने की वजह से अपने पिता से नाराज थे सुशांत राजपूत

फिर से माता-पिता बनने वाले हैं करीना और सैफ
करीना और सैफ जल्द ही फिर से माता-पिता बनने वाले हैं। कुछ दिनों पहले ही करीना और सैफ ने एक बयान जारी करते हुए ये खुशखबरी अपने फैंस से शेयर की।

comments

.
.
.
.
.