Wednesday, May 31, 2023
-->

Good News ! पतौदी खानदान में आएगा नया मेहमान, बेबो बनेंगी मम्मी

  • Updated on 7/2/2016

Navodayatimesनई दिल्ली (टीम डिजिटल)। बॉलीवुड स्टार कपल सैफ अली खान और करीना कपूर खान के घर नन्हा मेहमान आने वाला है। इस बात की पुष्टि खुद उनके पति सैफ ने की है। इस साल दिसंबर तक नवाब के परिवार में एक सदस्य और बढ़ जाएगा।

Pic: कुछ ऐसे होगी 'सुल्तान' की शादी... ये हैं दुल्हन

खबरो के अनुसार सैफ ने एक इंटरव्यू में कहा, 'मेरी पत्नी और मैं यह अनाउंस करना चाहते हैं कि दिसंबर में हमारा पहला बच्चा आएगा। हम सभी शुभचिंतकों की  दुआओं और सपोर्ट के लिए शुक्रिया अदा करते हैं। साथ ही प्रेस के डिस्क्रेशन और पेशेंस के लिए भी शुक्रिया।

करीना की प्रेग्नेंसी की खबरें काफी दिनों से आ रही थी, लेकिन पहले दोनों ने इन खबरों को नकार दिया था। दोनों ही सितारों को अस्पताल में देखा भी गया था।

प्रियंका ने किया खुलासा कहा ‘कभी डेट पर नहीं गई’

करीना को आखिर बार अर्जुन कपूर के साथ फिल्म 'की एंड का' में देखा गया था। अब फैन्स को उनकी वापसी का इंतजार करना पड़ेगा। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें…एंड्रॉएड ऐप के लिए यहांक्लिक करें.

comments

.
.
.
.
.