Tuesday, Oct 03, 2023
-->
saif ali khan laal kaptaan teaser release

'लाल कप्तान' के टीजर में दिखा सैफ अली खान का एकदम अलग अवतार

  • Updated on 8/16/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सैफ अली खान (Saif Ali Khan) स्टारर फिल्म 'लाल कप्तान' (Laal Kaptaan) का टीजर रिलीज हो गया है। जिसे फिल्म समीक्षक तरण आर्दश (taran adarsh) ने अपने ट्विटर पर शेयर किया। इसके अलावा इरोज नाउ (Eros Now) ने भी इसे अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है।

फिल्म में सैफ एक नागा साधू की भूमिका में नजर आ रहे हैं। सैफ पहले कभी ऐसे अवतार में नजर नहीं आए। नागा साधू बने सैफ के माथे पर राख लगाते दिख रहे है। इसमें वे कहते हैं कि 'हर राम का अपना रावण, हर रावण का अपना दशहरा'। यह डायलॉग काफी गहरा लग रहा है।

नवदीव सिंह के डायरेक्शन, इरोज इंटरनेशनल और आनंद एल राय के बैनर तले बनी यह फिल्म 11 अक्टूबर को बड़े पर्दे दस्तक देगी। इससे पहले इस फिल्म का पोस्टर रिलीज हुआ था। इरोस नाउ ने फिल्म का पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया था। पोस्टर को कैप्शन दिया गया था कि, 'राख से जमा...राख हो जाने को।' 

Box office पर टकराईं 'बाटला हाउस' और 'मिशन मंगल', पढ़ें अक्षय-जॉन में से किसने मारी बाजी

सैफ अली खान के फिल्मी करियर की शुरूआत 1992 में हुई थी, लेकिन उनको 1993 में आई फिल्म 'आशिक आवारा' से पहचान मिली थी। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट डेब्यू मेल के फिल्म फेयर अवार्ड से नवाजा गया था। इसके बाद उन्होंने यश चोपड़ा द्वारा निर्मित फिल्म परंपरा, आशुतोष गोवरीकर की पहला नशा जैसी हिट फिल्मों में काम किया। सैफ अली खान को कई और पुरस्कारों से भी नवाजा जा चुका है। सैफ अली खान के खाते में दिल चाहता है, कल हो न हो, एक हसीना थी, हम तुम, परिनिता, ओमकारा, ओम शांति ओम, रोडसाइड रोमियो, लव आज कल, आरक्षण, एजेंट विनोद, गो गोवा गॉन जैसी हिट फिल्में शामिल हैं।

 

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.