Saturday, Sep 30, 2023
-->
saif ali khan''''s entry in junior ntr''''s film ntr30, will play the role of villain

जूनियर एनटीआर कि फिल्म NTR30 में हुईं Saif Ali Khan की एंट्री, निभाएंगे विलन का किरदार

  • Updated on 4/19/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। साउथ स्टार जुनियर एनटीआर NTR30 लेकर आने वाले हैं। तभी से ये फिल्म चर्चा में बनी हुई हैं। वहीं, खबर थी कि जुनियर एनटीआर की फिल्म में सैफ अली खान विलन का रोल अदा करने वाले हैं। मगर इसकी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई थी। वहीं, अब इस खबर पर पक्की मुहर लग गई है। सैफ अली खान और जुनियर एनटीआर एक साथ स्क्रीन शेयर करने के लिए तैयार हैं। 

 

NTR 30 में हुई सैफ अली खान की एंट्री
फिल्म के मेकर्स ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट पर सैफ की कुछ फोटो शेयर की है, जिसमें वह एनटीआप और डायरेक्टर कोरतला शिवा के साथ नजर आ रहे हैं। एक फोटो में तीनों कुछ डिस्कशन करते हुए दिख रहे हैं। इस फोटोज को शेयर करते हुए लिखा- "टीम NTR 30 सैफ अली खान का ऑनबोर्ड स्वागत करती है। नेशनल अवार्ड विनिंग एक्टर ने हाई वोल्टेज एक्शन ड्रामा का शूट ज्वाइन कर लिया है।"

 

फिल्म का टाइटल नहीं हुआ डिसाइड
बता दें कि, जूनियर एनटीआर की ये फिल्म एक पैन इंडिया प्रोजेक्ट है जो कई भाषाओं में रिलीज होगी। पिछले साल अपने बर्थडे के मौके पर एनटीआर ने इस प्रोजेक्ट का ऐलान किया था। अभी फिल्म का टाइटल डिसाइड नहीं किया गया है, इसलिए इसे NTR30 से ही जाना जा रहा है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.