Tuesday, May 30, 2023
-->
saif ali khan says he is always with their childrens in difficulties sosnnt

ड्रग केस में अपनी बेटी की कोई मदद नहीं करना चाहते सैफ? दिया यह बड़ा बयान

  • Updated on 10/7/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सुशांत सिंह राजपूत केस (sushant singh rajput case) की जांच के दौरान सामने आए ड्रग्स एंगल को लेकर बॉलीवुड में जमकर विवाद देखने को मिला। वहीं इस मामाले में इंडस्ट्री के कई बड़ी एक्ट्रेसेस के नाम भी शामिल थे जिनसे एनसीबी (NCB) से पूछताछ की। इन सेलेब्स पर ड्रग्स खरीदने और इस्तेमाल करने का आरोप लगाया गया था। 

Drug Case को लेकर दो हिस्सों में बंटा बॉलीवुड, जानिए किसने किया सपोर्ट और कौन कर रहा विरोध

ड्रग केस में अपनी बेटी की कोई मदद नहीं करना चाहते सैफ?
बता दें कि इन सेलेब्स में से दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), सारा अली खान (sara ali khan), श्रद्धा कपूर (shraddha kapoor) और रकुलप्रीत सिंह (rakul preet singh) का नाम शामिल था। वहीं सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड कही जाने वाली सारा को जब इनसीबी ने समन भेजा तो उन्हें गोवा ने मुंबई वापस आना पड़ा। इसके बाद कई ऐसी खबरें भी सुनने को मिली कि इस सभी पचरों से दूरी बनाने के लिए सारा के पिता सैफ अली खान (saif ali khan) करीना और तैमूर के साथ दिल्ली रवाना हो गएं। 

वहीं अब इस पूरे मामाले पर सैफ ने अपना बयान जारी किया है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सैफ ने कहा कि वह अपने तीनों बच्चों से बेहद करीब हैं। भले ही वह तैमूर के साथ रहते हैं लेकिन वह पूरे समय सारा और इब्राहिम के संपर्क में रहते हैं।

Drug Case में बड़ा खुलासा- बॉलीवुड का ये सुपरस्टार है ड्रग्स रैकेट का मास्टर माइंड

सैफ ने आगे ये भी कहा कि अगर वह कभी किसी बात पर सारा ने नाराज हो जाते हैं इसमें तैमूर कुछ नहीं कर सकता। वह फोन या चैट पर सारा या इब्राहिम से लंबी बात कर सकते हैं लेकिन वह ऐसा तैमूर के साथ नहीं कर सकते हैं और इसीलिए वह तैमूर के साथ ज्यादा वक्त रहते हैं। 

comments

.
.
.
.
.