Wednesday, Mar 22, 2023
-->
saif ali khan talk about his pataudi palace sosonnt

पटौदी पैलेस में सालों से दफनाया गया था ये सच, अब खुला इस महल का गहरा राज

  • Updated on 10/24/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल।  पटौदी खानदान के छोटे नवाब सैफ अली खान (saif ali khan) का पटौदी पैलेस (pataudi palace) इन दिनों खूब चर्चा में छाया हुआ है। बीते दिनों पटौदी पैलेस को खरीदे और बेचे जाने की खबरें खूब खुर्खियों में रही। बताया जा रहा था कि पटौदी खानदान के सालों पुराने इस आलिशान पैलेस को सैफ अली खान ने 800 करोड़ रूपए में बेच दिया है। वहीं अब इन सब पर अब सैफ अली खान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। 

Spl: सैफ से शादी करने के लिए जब करीना ने दे दी थी अपने माता-पिता को धमकी

पटौदी पैलेस में सालों से दफनाया गया था ये सच
उन्होंने इन सारी खबरों को गलत बताते हुए कहा कि 'पटौदी पैलेस को कभी नहीं बेचा जा सकता है। मेरे दादा, दादी और पापा की कब्र को यहां दफनाया गया है। इसलिए आंकड़ों में इसका मूल्य लगाना नामुमकिन है क्योंकि भावनात्मक रूप से संपत्ति की कीमत बहुत अधिक है।'

सैफ ने आगे ये भी बताया कि 'हां, हमने होटल चलाने के लिए इस पैलेस को लीज पर जरूर दिया था लेकिन अब उनका लीज पीरियड खत्म हो चुका है और पूरी तरह से अब ये हमारा है। उन्होंने इस पैलेस का ध्यान काफी अच्छे से रखा।' सैफ ने इस महल के निर्णमान के बारें में भी बताया। उन्होंने कहा कि '100 साल पहले मेरे दादा ने दादी के लिए ये पैलेस बनवाया था जब वह वहां के शासक थे।' वहीं सैफ और करीना अकसर इस पैलेस में छुट्टी मनाने आया करते हैं। हाल ही में करीना ने अपनी आगामी फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Lal Singh Chaddha)' की शूटिंग पूरी की है और इस दौरान वह, सैफ और तैमूर पिछले काफी समय से पटौदी पैलेस में ही रुके थे। 

इस वजह से कभी नहीं टूट पाएगी करीना-सैफ की शादी, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

वहीं करीना और सैफ की लव स्टोरी की बात करें तो कि करीब 4 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद इस खूबसूरत जोड़े ने 16 अक्टूबर 2012 को शादी कर ली थी। वहीं अलग-अलग धर्म की वजह से इस खूबसूरत जोड़े को शादी करने के लिए अपने घरवालों को मनाना काफी मुश्किल था। जी हां, करीना कपूर के लिए सैफ अली खान से शादी करना इतना भी आसान नहीं था। दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान करीना ने इस बात का खुलासा किया था कि सैफ से शादी करने के लिए उन्होंने अपने पैरेंट्स को धमकी दे दी थी।

करीना ने बताया कि वह सैफ से गुपचुप तरीके से शादी करना चाहती थी लेकिन करीना कपूर ने पिता रणधीर कपूर और मां बबीता बेबो के इस फैसले के विरोध में थे। ऐसे में करीना ने माता-पिता को धमकी दी थी, कि अगर वह उन्हें सैफ अली खान से गुपचुप तरीके से शादी नहीं करने देंगे तो वह उनके साथ भाग जाएंगी। वहीं करीना इन दिनों अपना प्रेग्नेंसी पीरियड खूब एंजॉय कर रही हैं। इसके अलावा वह अपनी आगामी फिल्म लाल 'लाल सिंह चड्ढा' (lal singh chaddha) को लेकर भी चर्चा में बनी हुई हैं। हाल ही में उन्होंने फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.