Sunday, Jun 04, 2023
-->
saif-ali-khan-to-rap-with-honey-singh-for-film-bazaar

हनी सिंह के साथ रैप करते नजर आएंगे यह सुपरस्टार, साथ ठुमके लगाएंगी ये दो एक्ट्रेस

  • Updated on 4/26/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। पंजाबी गानों के किंग व रैपर यो यो हनी सिंह लंबे समय तक इंडस्ट्री से गायब थे। फिर पूरे 2 साल बाद फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' के गाने 'दिल चोरी' से कमबैक कर के एक बार फिर से धूम मचा दिया है। इनका यह शानदार गाना हर पार्टी की शान बन गया है। वहीं अब खबर आ रही है कि हनी सिंह फिल्म 'बाजार' के लिए भी रैप करने वाले हैं।

 

A post shared by Yo Yo Honey Singh (@yyhsofficial) on

 जोया अख्तर की पार्टी में इन सितारों ने की शिरकत, रणबीर कपूर के करीब दिखीं आलिया

खास बात यह है कि इस बार उनके गाने में बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान उनका साथ देंगे। जी हां, यह पहली बार होगा जब हनी सिंह और सैफ अली खान किसी फिल्म के लिए मिलकर गाना रिकॉर्ड करेंगे।

Navodayatimes

साथ ही दोनों ने गाने में जैम सेशन भी किया है। विडियो को अगले महीने मुंबई में शूट किया जायेगा। 

इस फिल्म के गाने को साथ में गाएंगे रणवीर सिंह और कल्कि कोचलिन

Navodayatimes

वैसे तो यह सब जानते है कि सैफ को हमेशा से ही म्यूजिक का शौक रहा है। एक्टिंग के अलावा सैफ कई बार लाइव कॉन्सर्ट में गिटार बजाते हुए नजर आये हैं। वहीं इस पंजाबी गाने में चित्रांगदा सिंह और राधिका आप्टे ठुमके लगाती हुई नजर आयेंगी। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.