Tuesday, Oct 03, 2023
-->
saif ali khan would be missing in promotion of adipurush

प्रमोशन्स पर Adipurush के मेकर्स ने चला बड़ा दांव, Saif Ali Khan को लेकर बड़ा अपडेट आया सामने

  • Updated on 4/27/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। निर्देशक ओम राउत की फिल्म 'आदिपुरुष' लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। इस फिल्म को देखने के लिए दर्शक भी काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में प्रभास, कृति सेनन, सनी सिंह और सैफ अली खान मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। फिल्म की रिलीज डेट नजदीक आते ही इसका प्रमोशन भी जोरों शोरों से शुरू होने वाला है। ऐसे में प्रमोशन से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आदिपुरुष के प्रमोशन में सैफ नहीं नजर आएंगे। 

'आदिपुरुष' के प्रमोशन मेें नहीं दिखेंगे सैफ अली खान
बता दें कि आदिपुरुष के प्रमोशन अगले महीने से शुरू होने की संभावना है,लेकिन सैफ इसमें शामिल नहीं होंगे। रिपोर्ट में कहा गया है कि फिल्म के प्रमोशन के दौरान सबसे ज्यादा फोकस राम यानी कि प्रभास पर रहने वाला है। वहीं प्रमोशन के लिए मई की डेट्स भी फाइनल हो गईं है। इस दौरान सैफ प्रमोशन में मौजूद नहीं रहेंगे, क्योंकि इन दिनों एक्टर करीना और अपने दोनों बेटों के साथ वेकेंशन्स पर जा रहे है। 

वीएफएक्स पर हुआ दोबारा काम
कहा जा रहा है कि सभी कुछ मेकर्स ने सोच समझ कर किया है। अब देखना होगा कि सैफ खुद ही परिवार के साथ छुट्टियां एंजॉय करने जा रहे हैं या मेकर्स फिल्म को विवादों के घेरे से बचाने की कोशिश कर रहे हैं। फिल्म को भव्य और शानदार बनाने की मेकर्स भरपूर कोशिश कर रहे हैं। हाल ही फिल्म के वीएफएक्स पर भी दोबारा से काम किया गया है।

विवादों में आदिपुरुष
आदिपुरुष को लेकर दर्शकों में काफी उत्सुकता नजर आ रही है। वहीं सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर आपत्तियां भी नजर आईं है। लोगों ने राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान जी के लुक में काफी कमियां भी बताई थी। इसके अलावा रावण यानी सैफ अली खान के गेटअप पर भी काफी हंगामा हुआ था। फिल्म 16 जून को रिलीज को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.