Tuesday, Mar 21, 2023
-->
Saif Ali Khans superhit films

सैफ अली खान की ऐसी फिल्में जो कभी उनसे प्यार तो कभी नफरत करने पर कर देती हैं मजबूर

  • Updated on 9/8/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सैफ अली खान ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में आते ही यह साबित  वे एक  असली ब्लू ब्लड रॉयल्टी हैं। उन्होंने हर बार  लीक से हटकर फिल्में की है और जो  साबित करती हैं की यह बहुमुखी अभिनेत खुद को किसी भी किरदार में आसानी से ढाल सकता है. उनकी आगामी फिल्म विक्रम वेधा इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है, और उनके लुक को कायल हुए जा रहे हैं. आईये उनकी पिछली दमदार फिल्मो के पिटारे में से कुछ यादगार फिल्मों पर नज़र डालते हैं. 

1. ओमकारा:
ओमकारा में सैफ के चरित्र ने न केवल दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया था , बल्कि उन्होंने अपने ऑप्ट डिपिक्शन्स  के लिए कई पुरस्कार भी जीते। उन्होंने फिल्म में लंगड़ा त्यागी की  नकारात्मक भूमिका निभाई थी और जब भी हम फिल्म  ओमकारा देखते हैं तो हमेशा यह महसूस होता है कि इस किरदार को सैफ से अच्छा कोई और  सकता था.

2. दिल चाहता है :
इस फिल्म को किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है और फिल्म में सैफ अली खान बहुत ही शानदार और साथ ही में एंटरटेनिंग भी थे । फिल्म एक कल्ट फिल्म बन गई है और उनके द्वारा निभाए गया  किरदार समीर आज भी युवा पीढ़ी के फेवरिट किरदारों में से एक है.

3. तन्हाजी - द अनसंग वॉरियर :
एक बार फिर लोगों ने सैफ अली खान को उदयबन सिंह राठौर की निर्मम और षडयंत्रकारी भूमिका निभाते हुए देखा। उनके इस किरदार को देख यह अंदाज़ा लगाया जा सकता है की उन्होंने इसे वास्तविक रूप देने के लिए कितनी कड़ी मेहनत की थी. यह नेशनल अवार्ड विनिंग फिल्म ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर कमाल किया बल्कि सैफ अली  खान ने खूब सारी प्रसंशाएं और पुरष्कार भी हासिल किये।

4. सलाम नमस्ते :
सैफ अली खान और प्रीति जिंटा स्टारर फिल्म दर्शकों के बीच जबरदस्त हिट रही थी। फिल्म अपने समय से आगे थी और सामान्य से बाहर थी जो कि सैफ अली खान का पर्याय है। इससे ज्यादा और क्या ? अभी भी युवाओं के बीच एक शीर्ष पसंदीदा  फिल्म बनी हुई है और यह सब अभिनेता द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए धन्यवाद है।

5. परिणीता :
सैफ अली खान, संजय दत्त और विद्या बालन अभिनीत 2005 की क्रिटिकली अक्लेम्ड हिट फिल्म थी और अभी भी फिल्म समीक्षकों और प्रेमियों के बीच समान रूप से मजबूत है। शेखर रॉय उर्फ ​​​​सैफ अली खान ने एक ऐसा  किरदार निभाया  था जिसमे उन्होंने अत्यंत समर्पण और पूर्णता के साथ अपने इस किरदार को चित्रित  किया था.

comments

.
.
.
.
.