Wednesday, May 31, 2023
-->
saif allowed makers of tandav to do inside shooting pataudi palace sosnnt

एक बार फिर सुर्ख‍ियों में आया सैफ का Pataudi Palace, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

  • Updated on 1/11/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। पटौदी खानदान के नवाब सैफ अली खान (saif ali khan) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है जिसे लेकर अब वह एक बार फिर से चर्चाओं में छाए हुए हैं। हाल ही में उनकी नई वेब सीरीज तांडव (tandav) को लेकर ट्रेलर (trailer) जारी किया था जो अब सुर्खियों में बना हुआ है। 

सैफ अली खान की अपकमिंग वेब सीरीज Tandav का टीजर हुआ रिलीज

एक बार फिर सुर्ख‍ियों में आया सैफ का Pataudi Palace
इस वेब सीरीज की शूटिंग पटौदी पैलेस में की गई है जिसका खुलासा अब जाकर हुआ है। अगर आप ट्रेलर को गौर से देखें तो इसकी शुरुआत पटौदी पैलेस से ही होती है जिसमें सफेद कलर का एक आलीशान बंगलो देखने को मिल रहा है। 

याद दिला दें कि बीते दिनों पटौदी पैलेस को खरीदे और बेचे जाने की खबरें खूब खुर्खियों में रही। बताया जा रहा था कि पटौदी खानदान के सालों पुराने इस आलिशान पैलेस को सैफ अली खान ने 800 करोड़ रूपए में बेच दिया है। जिसपर सैफ अली खान ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इन सारी खबरों को गलत बताते हुए कहा कि 'पटौदी पैलेस को कभी नहीं बेचा जा सकता है। मेरे दादा, दादी और पापा की कब्र को यहां दफनाया गया है। इसलिए आंकड़ों में इसका मूल्य लगाना नामुमकिन है क्योंकि भावनात्मक रूप से संपत्ति की कीमत बहुत अधिक है।' 

पटौदी पैलेस में सालों से दफनाया गया था ये सच, अब खुला इस महल का गहरा राज

सैफ ने आगे ये भी बताया कि 'हां, हमने होटल चलाने के लिए इस पैलेस को लीज पर जरूर दिया था लेकिन अब उनका लीज पीरियड खत्म हो चुका है और पूरी तरह से अब ये हमारा है। उन्होंने इस पैलेस का ध्यान काफी अच्छे से रखा।' सैफ ने इस महल के निर्णमान के बारें में भी बताया। उन्होंने कहा कि '100 साल पहले मेरे दादा ने दादी के लिए ये पैलेस बनवाया था जब वह वहां के शासक थे।' वहीं सैफ और करीना अकसर इस पैलेस में छुट्टी मनाने आया करते हैं। हाल ही में करीना ने अपनी आगामी फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Lal Singh Chaddha)' की शूटिंग पूरी की है और इस दौरान वह, सैफ और तैमूर पिछले काफी समय से पटौदी पैलेस में ही रुके थे।

Pataudi palace was earned back through the money I made from my films,'  reveals Saif Ali Khan

बता दें कि 'तांडव' अली अब्बास जफर द्वारा रचित एवं निर्देशित है जो इस श्रृंखला के साथ अपना डिजिटल डेब्यू भी कर रहे हैं। हिमांशु किशन मेहरा व अली अब्बास जफर द्वारा निर्मित, इस 9 भाग की श्रृंखला में शीर्ष कलाकारों की कास्ट में शामिल हैं सैफ अली खान के अलावा डिम्पल कपाडिया, सुनील ग्रोवर, तिग्मांशु धूलिया, दीनो मोरिया, कुमुद मिश्रा, गौहर खान, अमयरा दस्तूर, मोहम्मद जीशान आयूब, कृतिका कामरा, सराह जेन डायस, संध्या मृदुल, अनूप सोनी, हितेन तेजवानी, परेश पहूजा एवं शोनाली नागरानी।

पढ़ें बॉलीवुड की बड़ी खबरें...

OMG! साउथ के इस सुपरस्टार के साथ बड़े पर्दे पर धमाल मचाएंगी कैटरीना कैफ 

अभिषेक ने अपने पिता अमिताभ पर लगाया यह बड़ा आरोप, अजय ने जमकर लगाई क्लास 

सत्य साईं की Biography में नजर आएंगे अनुप जलोटा, कहा- वह मुझे छोटे बाबा कहकर... 

Fighter में धमाल मचाएंगे रितिक-दीपिका, मोशन पोस्टर हुआ रिलीज 

अमीषा पटेल के बाद ईशा देओल का Insta अकाउंट हुआ हैक, Twitter पर दी जानकारी​​​​​​​ 

अमेरिकी राष्ट्रपति का अकाउंट बैन होने पर Twitter के CEO पर भड़की कंगना​​​​​​​

 NCB दफ्तर पहुंची अर्जुन रामपाल की बहन, Drug Case में हो रही पूछताछ​​​​​​​ 

Wife की डिमांड पर शाहिद कपूर ने सोशल मीडिया पर की अपील, कहा- इस तरह की करना चाहता हूं फिल्म​​​​​​​

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.