Saturday, Sep 30, 2023
-->
saif said this big thing on fatherhood

फादरहुड को लेकर सैफ ने कही ये बड़ी बात, कहा- अब रखता हूं पेशेंस

  • Updated on 1/28/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (saif ali khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'जवानी जानेमन' (jawaani jaaneman) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में सैफ ने एक इंटरव्यू में फादरहुड को लेकर बात की है।

सैफ ने फादरहुड को लेकर कही ये बात
सैफ ने अपने बच्चे तैमूर अली खान (taimur ali khan), सारा अली खान (sara ali khan) और इब्राहिम अली खान (ibrahim ali khan) की परवरिश के बारे में बताया है कि जब सारा और इब्राहिम छोटे थे तो वह अपना कॉरियर बनाने में व्यस्त रहते थे जिससे वह अपने बच्चों को ज्यादा समय नहीं दे पाते थे लेकिन अब तैमूर के टाइम पर वह थोड़ा धैर्यवान हो गए हैं। 

सैफ अली खान के इस बयान के चलते उन्हें सोशल मीडिया पर किया जा रहा ट्रोल, कहा ये कुछ...

कुछ दिनों पहले फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हुआ था जिससे दर्शकों की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहे हैं।

देखें ट्रेलर
ट्रेलर की बात करें तो फिल्म का ट्रेलर एंटरटेनमेंट का फूल डोज है। ट्रेलर में काफी नयापन है। वहीं फिल्म में सैफ अपनी शर्तों पर जीने वाले एक ऐसे व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं जिससे सिर्फ पार्टी करना, घुमना- फिरना और लड़कियां घुमाना पसंद है।

फिल्म में एक जबरदस्त ट्विस्ट आता है जब सैफ को पता चलता है कि उनकी एक 21 साल की बेटी भी है। फिल्म में उनकी बेटी का किरदार आलिया निभा रही हैं। फिल्म में सैफ की पत्नी के किरदार में तब्बू नजर आएंगी जिसे खुद भी नहीं पता होता की आलिया उनकी बेटी है या नहीं। आपको बता दें फिल्म में सैफ का रोल आपको कई हद तक उनकी फिल्म 'कॉकटेल' की याद दिलाएगा। फिल्म में काई एंटरटेनिंग और इमोशनल सीन्स भी हैं।

Jawaani Jaaneman में अपने ही गाने के रिक्रिएशन में धमाल मचाते दिखे सैफ अली खान

फिल्म 'जवानी जानेमन' के ट्रेलर को मिल रहे शानदार रिस्पॉन्स
ट्रेलर को देखकर फैंस के पॉजिटिव रिस्पॉन्स आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर कई लोग इस फिल्म के ट्रेलर को बेहद दमदार बता रहे हैं। वहीं कई यूजर्स फिल्म के कॉन्सेप्ट की तारीफ भी कर रहे हैं और ये भी कह रहे हैं कि इससे पहले ऐसा ट्रेलर कभी नहीं देखा।

comments

.
.
.
.
.