Saturday, Mar 25, 2023
-->
sajid nadiawala sons gave special gift to his father

साजिद नाडियाडवाला को अपने बेटों, सुभान और सुफयान से मिला एक खास गिफ्ट

  • Updated on 9/23/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला (sajid nadiadwala) इन दिनों अपनी हालिया रिलीज 'छिछोरे' की सफलता का आनंद ले रहे हैं। फिल्म में दिखाया गया कॉलेज ड्रामा दर्शकों का दिल जीत रहा है और बॉक्स ऑफिस के शानदार आंकड़े इस बात के गवाह है।

अब, फिल्म निर्माता को अपने बेटों सुभान और सुफयान से एक विशेष उपहार मिला है, जिसे देखकर साजिद नाडियाडवाला के दिल में अपने कॉलेज के दिनों की बीती यादें ताजा हो गयी है।

जैसा कि साजिद नाडियाडवाला ने फ़िल्म छीछोरे अपने बेटों को भेटस्वरूप दी थी, इसलिए स्क्रीनिंग के तुरंत बाद, उनके दोनों बेटे ने उन्हें रिटर्न गिफ्ट देने का प्लान बनाया। सुभान और सुफयान दोनों ने साजिद नाडियाडवाला के कॉलेज के पुराने दोस्तों से संपर्क साधा और उन्होंने अपने पिता साजिद नाडियाडवाला से जुड़ी कुछ यादें इकट्ठा करने की कोशिश की और 10 दिनों के कठिन फॉलो-अप्स एवं कॉर्डिनेशन के बाद, उनके बेटों ने एक या दो नहीं, बल्कि लगभग 32 दुर्लभ तस्वीरें इकट्ठा करने में सफल रहे और अपने पिता को एक बड़ा एल्बम भेंटस्वरूप दिया।

"छिछोरे" के डायरेक्टर नितेश तिवारी को जब याद आए अपने IIT के दिन

अपने बेटों से मिले इस खूबसूरत गिफ़्ट ने साजिद नाडियाडवाला को बेहद भावुक कर दिया, साथ ही बीते दिनों की सुन्हेरी यादें एक बार फिर खिल उठी है।

साजिद नाडियाडवाला एक विपुल निर्माता हैं जो दर्शकों के स्वाद को बखूबी समझते हैं और कंटेंट एवं मनोरंजन के परफ़ेक्ट मिश्रण के साथ दर्शकों का मनोरंजन करना जानते है। साल 2019 में साजिद नाडियाडवाला एक बार फिर अपना दबदबा कायम रखने में सफल रहे जहां उनकी पिछली रिलीज सुपर 30 और हालिया रिलीज छिछोरे दोनों ही दर्शकों पर अपना जादू चलाने में कामयाब रही है।

डायरेक्टर साजिद नाडियाडवाला ने अपने बचपन के दोस्तों संग मनाई गणेश चतुर्थी, Photo वायरल

'किक 2', 'हाउसफुल 4' और 'बागी 3' जैसी अपनी आगामी फिल्मों के साथ साजिद नाडियाडवाला को बॉलीवुड में सीक्वल के निर्विवाद राजा के रूप में जाना जाता है।
 

comments

.
.
.
.
.