Friday, Sep 22, 2023
-->
salaries of rohit shetty and khatron ke khiladi 11 participants sosnnt

KKK11: शो में मोटी रकम वसूल रहे हैं राहुल वैध, यहां जानें सभी सेलेब्स की फीस

  • Updated on 6/24/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। खतरनाक स्टंट्स-एडवेंचर से भरपूर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) का रियालिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 11' (Khatron Ke Khiladi 11) बहुत जल्द कलर्स टीवी (colors tv) पर टेलीकास्ट होने वाला है। वहीं फैंस इस शो बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि इस सीजन में आस्था गिल, राहुल वैद्य, दिव्यांका त्रिपाठी, सनाया ईरानी, विशाल आदित्य सिंह, अभिनव शुक्ला, अनुष्का सेन, अर्जुन बिजलानी, महक चहल, निक्की तंबोली, सना सय्यद और वरुण सूद मौजूद जैसे मशहूर चेहरे नजर आने वाले हैं।  हाल में साउथ अफ्रीका के केपटाउन में शूटिंग खत्म सभी सेलेब्स कर भारत वापस लौटे हैं। 

KKR 11: ये हैं टॉप 3 फाइनलिस्ट, श्वेता तिवारी भी होंगी बाहर

यहां जानें सभी सेलेब्स की फीस
खास बात बता दें कि स्टंट बेस्ड इस शो के लिए इन सितारों ने मोटी रकम ली है। सूत्रों के मुताबिक, बिग बॉस 14 के रनरअप रह चुके राहुल वैध (rahul vaidya) शो के हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, राहुल ने बाकी सभी कंटेस्टेंस से ज्यादा फीस ली है। उन्होंने एक एपिसोड के लिए 15 लाख रुपये फीस ली है। वहीं राहुल के बाद दूसरे नंबर पर टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी (divyanka tripathi) का नाम आता है। दिव्यांका ने प्रति एपिसोड एपिसोड 10 लाख रुपये लिए हैं। 

Khatron Ke Khiladi 11: Rahul Vaidya Teases Divyanka Tripathi For Scaring  Animals During Stunt; Watch Hilarious Video - Viral Entalks

तीसरे पर टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी (arjun bijlani) ने 7 लाख रुपये चार्ज किए हैं। इसके बाद टीवी की सबसे पुरानी अभिनेत्री श्वेता तिवारी (shweta tripathi) का नाम आता है। श्वेता हर एपिसोड के 4 लाख रुपये ले रही हैं। शो की सबसे छोटी कंटेस्टेंट अनुष्का सेन (anushka sen) खतरों के खिलाड़ी 11 में एक एपिसोड के 5 लाख रुपये फीस ले रही हैं। तो वहीं बिग बॉस 14 की सबसे चुलहुली कंटेस्टेंट निक्की तंबोली (nikki tamboli) ने एक एपिसोड के 4.43 लाख रुपए चार्ज किए हैं। बता दें कि टीवी एक्टर और 'बिग बॉस' फेम अभिनव शुक्ला (anubhav shukla)  प्रति एपिसोड 4.25 लाख रुपए ले रहे हैं।

टीवी के चर्चित एक्टर वरुण सूद ने प्रति एपिसोड 3.83 लाख रुपये फीस ले रहे हैं तो वहीं बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट एक्टर विशाल आदित्य सिंह प्रति एपिसोड 3.34 लाख रुपए ले रहे हैं। वहीं शो के होस्ट बॉलीवुड के मशहूर फिल्म मेकर रोहित शेट्टी एक एपिसोड को होस्ट करने के लिए 49 लाख रुपये चार्ज कर रहे हैं। 

comments

.
.
.
.
.