नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सलमान खान (Salman Khan) से पंगा लेने के बाद केआरके (KRK) लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। जी हां, सलमान से पंगा लेने के बाद जहां एक तरफ वो कई और लोगों के निशाने पर आ गए हैं, वहीं दूसरी तरफ, एक के बाद एक वो कई लोगों को अपने निशाने में ले रहे हैं।
केआरके अपने ट्वीट्स के जरिए अपनी बातें लोगों तक पहुंचा रहे हैं। इन्हीं ट्वीट्स को लेकर केआरके सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी कर रहे हैं। वहीं अब, केआरके ने एक और ट्वीट किया है जो चर्चा का विषय बन गया है।
IAS की तैयारी कर रहे छात्रों को फ्री कोचिंग दिलाएंगे सोनू सूद, 30 जून तक ऐसे कर सकते हैं Apply
मैं दूसरा सुशांत नहीं बनूंगा : केआरके केआरके ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा 'बॉलीवुड के गुंडे भाई ये तो तू 100% मान कर चल, कि मैं आउटसाइडर भले ही हूं, लेकिन मैं दूसरा सुशांत सिंह नहीं बनूंगा। ना ही मैं मरूंगा और ना ही बॉलीवुड की जीत होगी। इस बार बॉलीवुड की हार होगी। क्योंकि इस बार बॉलीवुड ने गलत आदमी से पंगा लिया है।'
इसके आगे केआरके लिखते हैं 'जब भी कोई आउटसाइडर फेमस हो जाता है, तब बॉलीवुड के सारे लोग एक साथ आ जाते हैं उसे किनारे करके उसे खत्म करने के लिए। फिर ये लोग मेरे साथ भी यही कर रहे हैं। लेकिन इस बार वो कामयाब नहीं होंगे, बल्कि पूरी जिंदगी पछताएंगे। ये लोग मुझे खत्म नहीं कर सकते हैं।'
ऐसे शुरू हुआ केआके के साथ विवाद दरअसल फिल्म राधे की रिलीज के बाद केआरके ने फिल्म का रिव्यू किया था और उसे उन्होंने ट्वीट करते हुए फिल्म की काफी बुराई की थी। इसके बाद सलमान खान ने केआरके के खिलाफ लीगल एक्शन लिया है। इसकी जानकारी खुद केआरके ने अपने ट्विटर के जरिए दी। केआरके ने ट्वीट करते हुए लिखा- मैंने कई बार कहा है कि मैं किसी भी ऐसे एक्टर या प्रोड्यूसर की फिल्म रिव्यू नहीं करता हूं जो मुझे ऐसा करने से मना करते हैं। सलमान खान ने मेरे खिलाफ फिल्म 'राधे' का रिव्यू करने के लिए मानहानि का केस किया है जिसका मतलब है कि मेरे रिव्यू से उन्हें काफी फर्क पड़ रहा है। इसलिए अब मैं सलमान खान की किसी भी फिल्म का रिव्यू नहीं करूंगा। आज मेरा आखिरी वीडियो रिलीज हो रहा है।'
इसके साथ ही केआरके ने लीगल नोटिस की फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'डियर सलमान खान, ये मानहानि का केस आपकी हताशा और निराशा का सबूत है। मैं रिव्यू अपने फॉलोवर्स के लिए देता हूं और अपना काम करता हूं। मुझे अपनी फिल्म रिव्यू करने से रोकने से बेहतर है कि आप बेहतर फिल्में बनाएं। मैं सच्चाई के लिए लड़ता रहूंगा। केस के लिए शुक्रिया।'
'ख्वाबों के परिंदे' में बहुत ही अलग है मृणाल दत्त का किरदार, जानिए क्या है खास!
मीका सिंह ने केआरके को लगाई लताड़ सलमान खान और कमाल आर खान (केआरके) के बीच चल रहे विवाद में सिंगर मीका सिंह ने केआर को को खूब लताड़ा और कहा कि केआरके एक बहुत घटिया किस्म का इंसान है और वो पब्लिसिटी का भूखा है। वो चाहता है कि सलमान जैसे बॉलीवुड के बड़े सितारे उसके बारे में कुछ कहें और वो सुर्खियों में बना रहे। वो ऐसे विवादित बयानबाजी करके सबका ध्यान अपनी ओर खींचना चाहता है।
पढ़ें बॉलीवुड से जुड़ी और भी दिलचस्प खबरें
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
नोएडाः सुपरटेक ट्विन टावर में बारूद लगना शुरू, 28 अगस्त को ध्वस्त होगा
आतंकी बिट्टा कराटे की पत्नी सहित 4 सरकारी कर्मचारी नौकरी से बर्खास्त
RSS ने सोशल मीडिया आकउंट पर प्रोफाइल तस्वीर राष्ट्रीय ध्वज किया
सहारनपुर से जैश का आतंकी गिरफ्तार, दिया था नूपूर शर्मा की हत्या का...
तेल सस्ते होने से घटी खुदरा मुद्रास्फीति, औद्योगिक उत्पादन में 12.3 %...
सलमान रुश्दी वेंटिलेटर पर, एक आंख खोने की आशंका, लीवर क्षतिग्रस्त
कांग्रेस बोली- देश को 'झूठ के गठरी' कल्चर से मुक्त कराना है
यति नरसिंहानंद का आरोप- प. बंगाल ने मुस्लिम को दिया तिरंगा बनाने का...
सुप्रीम कोर्ट ने आसाराम की जमानत अर्जी पर गुजरात सरकार से जवाब मांगा
आर सी पी सिंह को मंत्री बनाने के फैसले से सहमत नहीं था: नीतीश कुमार