Thursday, Sep 28, 2023
-->
Salman got hurt during the shooting Shared the photo

शूटिंग के दौरान Salman को लगी चोट! फोटो शेयर कर लिखा- 'टाइगर अभी जख्मी है'

  • Updated on 5/19/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड के दंबग खान यानी सलमान खान इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटिड फिल्म टाइगर जिंदा है की शुटिंग में बिजी हैं। एक्टर अपनी स्पाई थ्रिलर यूनिवर्स मुवी के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं। इस बीच सलमान को लेकर एक बुरी खबर सामने आई है। सलमान को चोट लग गई है। जिसकी जानकारी एक्टर ने खुद दी है। 

 

सलमान खान को लगी चोट
सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउं' पर एक फोटो शेयर कर की है। इस फोटो में वह बेक पोज देते नजर आ रहे हैं। वहीं, उनके कंधे पर बैंडेज लगी हुई है। इस फोटो को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा है- "जब आप ये सोचते हो कि आपने पूरी दुनिया का बोझ उठा रखा है, तो वह कहता है कि दुनिया को छोड़ो, पांच किलो का डम्बल उठाकर दिखाओ। टाइगर जख्मी है।" हालांकि, सलमान को ये चोट शूटिंग के वक्त लगी है, या फिर जिम करते हुए से तो साफ नहीं हो पाया है। 

 

इस महीने रिलीज होगी फिल्म
बता दें कि टाइगर 3 की लगभग शूटिंग पूरी हो चुकी है। शाहरुख खान फिलहाल कटरीना और सलमान खान के साथ अपना हिस्सा शूट कर रहे हैं। बता दें कि, टाइगर जिंदा है में शाहरूख खान कैमियो रोल में नजर आएंगे। ये फिल्म इसी साल दीवाली के मौके पर रिलीज होगी। 

comments

.
.
.
.
.