Friday, Mar 24, 2023
-->
salman khan accepted bottle cap challeneg

देखें सलमान का ये फनी #bottlecapchallenge, हमेशा की तरह किया दूसरों से अलग कारनामा

  • Updated on 7/15/2019

नई दिल्ली टीम डिजिटल। सोशल मीडिया एक ऐसा माध्यम बन चुका है जहां आप कुछ भी अलग तरह का चैलेंज अटेंप्ट करते हैं और वो पलक झपकाते ही वायरल हो जाता है। ऐसा ही एक चैलेंज कई दिनों से सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। बॉटल कैप चैलेंज (Bottle cap challenge) जो कि आजकल काफी लोकप्रिय हो रहा है और इस चैलेंज को टीवी और फिल्मों के लगभग सभी कलाकार अपने ही अंदाज में करते नजर आ रहे हैं, वहीं अब इस चैलेंज को बॉलीवुड के दबंग सलमान खान (Salman khan) ने बड़े ही मजाकिया अंदाज किया है।

पति को उनकी ऑन स्क्रिन बीवी के साथ देखने के लिए एक्साइटेड हैं सरगुन मेहता

कुछ अंदाज में सलमान ने किया बॉटल कैप चैलेंज 
सलमान खान ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस चैलेंज का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं सलमान बड़े ही फनी अंदाज में इस चैलेंज को कर रहे हैं और साथ ही पानी बचाओ का भी संदेश देते नजर आ रहे हैं।

चैलेंज के साथ पानी बचाओ का दिया संदेश 
इस चैलेंज में सभी को राउंड करके किक करना होता है और किक से बिना बॉटल और पानी को गिराए बॉटल का कैप गिराना होता है। लेकिन सलमान ने इसे बेहद दिलचस्प अंदाज में निभाया है। सलमान पहले राउंड करते हैं लेकिन किक करने की बजाए बॉटल के कैप को फूंक मारके गिरा देते हैं और बॉटल का पानी पी जाते हैं। इसके बाद उन्होंने सभी को पानी बचाने का संदेश भी दिया है।

अपनी गर्ल गैंग के साथ करिश्मा ने की जमकर मस्ती, वायरल हो रही तस्वीरें

बॉलीवुड के ये सितारे भी कर चुके हैं बॉटल कैप चैलेंज 
सलमान से पहले कई सारे बॉलीवुड सितारे इस चैलेंज को कर चुके हैं। जहां एक तरफ विद्युत जामवाल (Vidhyut jamwala) ने तीन बॉतलों को एक ही बार में अनकैप्ड किया वहीं कुणाल खेमू (Kunal khemu) ने कॉमिकल अंदाज में इस टास्क को अंजाम दिया। इसके अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा(Siddharth malhotra), अक्षय कुमार (Akshay kumar), सुष्मिता सेन (Sushmita sen), टाइगर श्रॉफ (Tiger shroff) और सुनील ग्रोवर (Sunil grover) जैसे सितारों ने इस चैलेंज को कबूला था।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.