Monday, Jun 05, 2023
-->
salman khan ajay devgn reaction on trailer of sunny deol film pal pal dil ke paas

'पल पल दिल के पास' के ट्रेलर पर पढ़ें इन सेलेब्स के रिएक्शन, अक्षय ने बताया - गजब लव स्टोरी

  • Updated on 9/6/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (sunny deol) के बेटे करण देओल (karan deol) अपनी आगामी फिल्म 'पल पल दिल के पास' (pal pal dil ke pass) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज किया गया है जिससे बेहद शानदार बताया जा रहा है। ऐसे में अब ट्रेलर रिलीज पर बॉलीवुड सेलेब्स भी पिछे नहीं हट रहे और फिल्म को लेकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं। 

हाल ही में एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पल पल दिल के पास से करण देओल की तस्वीर शेयर की है। फिल्म की फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है- 'इस साल की सबसे बड़ी प्रेम कहानी से वकीव हो जांए।'

हाल ही में बॉलीवुड दबंग खान यानि सलमान खान (salman khan) ने फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा-इस पीढ़ी की सबसे खूबसूरत प्रेम कहानी देखने के लिए तैयार हो जाएं। ऑल दा बेस्ट।

वहीं अजय देवगन (ajay devgan) ने फिल्म के ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा-फिल्म इंडस्ट्री में करण देओल और सहर बाम्बा का स्वागत है। मैं सनी देओल को शुभकमनाएं देता हूं। 

वहीं राहुल देव (Rahul dev) ने लिखा है करण देओल आपका पार्टी में स्वागत है।

डेब्यू फिल्म के इस सीन को करते वक्त रो पड़े थे सनी के बेटे करण देओल

बता दें 'पल पल दिल के पास' में आपको रोमांस और एडवेंचर का हाई डोज देखने को मिलेगा। फिल्म के ट्रेलर में करण देओल और सहर बांबी एक बर्फीले इलाके में रोमांस करते नजर आ रहे हैं। 

बेटे की डेब्यू फिल्म रिलीज से पहले सनी देओल ने दिया ऐसा बयान, फिल्म पर पड़ सकता है असर!

वहीं जबसे फिल्म का टीजर जारी किया गया है तभी से दर्शक इसके ट्रेलर के इंतजार में थे। वहीं कुछ समय पहले फिल्म का पहला गाना भी रिलीज कर दिया गया था जिसका नाम है हो जा आवारा (ho jaa awara)।

Video: रोमांस और एडवेंचर से भरपूर है 'पल पल दिल के पास' का ट्रेलर

लद्दाख की खूबसूरत वादियों में शूट हुआ ये गाना 
इस गाने को लद्दाख की खूबसूरत वादियों में शूट किया गया है। ऐसे में करण और उनकी को स्टार साहेर बाम्बा (saher bamba) की केमेस्ट्री भी देखने लायक है। दोनों साथ में काफी क्यूट नजर आ रहे हैं। बता दें कि इस रोमांटिक सॉन्ग को ऐश किंग और मोनाली ठाकुर (monali thakur) ने अपनी खूबसूरत आवाज दी है। वहीं सिद्धार्थ (siddharth) और गरिमा (garima) ने इस गीत को लिखा है और तनिश्क बागची (tanishk bagchi) ने इस गाने को म्यूजिक दिया है।

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.