Tuesday, May 30, 2023
-->
salman-khan-and-aayush-sharma-viral-video

Video: सलमान खुद जिम ट्रेनर बन जीजा आयुष शर्मा को दे रहे हैं फिटनेस टिप्स

  • Updated on 10/1/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सलमान खान और उनके जीजा आयुष शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आयुष जिम में एक्सरसाइज करते हुए नजर आ रहे हैं। जहां सलमान खान खुद जिम ट्रेनर बन कर उन्हें फिट रहने के टिप्स दे रहे हैं। दरअसल, आयुष टीवी का सबसे चर्चित शो 'बिग बॉस12' के पिछले एपिसोड में नजर आए थें जहां वह अपनी आने वाली फिल्म 'लवयात्री' का प्रमोशन करते दिखाई दिए थे।

इसी एपिसोड के प्रमोशन के लिए ये वीडियो बनाया गया था जिसे सोशल मीडिया पर भी शेयर किया गया है। 

Photos: नेहा धूपिया के बेबी शॅावर में पहुंचे कई सेलेब्स, जमकर मनाया जश्न

वीडियो में सलमान घरवालों को ताने मारते हुए नजर आ रहे हैं। सलमान आयुष से कहते हैं कि 'लोग पीठ पीछे बहुत बुराईयां करते हैं इसलिए बैक मजबूत होना बहुत जरूरी है'। इतना ही नहीं सलमान ने शिवआषीश का मजाक बनाते हुए कहा कि 'बॉडी टाइट रखो लेकिन इतनी टाइट जींस मत पहनों शिवआषीश की तरह कि जेब में अगर सिक्का है तो पता चले की ऊपर हेड है या टेल'। साथ ही सलमान आयुष को बॉडी से ज्यादा माइंड स्ट्रॉग बनाने की सलाह भी देते हैं।

धोनी के साथ फुटबाल खेलते नजर आए निक जोनस, प्रियंका ने किया जमकर चियर

बता दें कि इन दिनों सलमान अपने जीजा की फिल्म  'लवयात्री: जर्नी ऑफ लव' की जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। तभी तो हाल ही में उन्होंने 'लवयात्री' की पूरी टीम के साथ मुंबई में एक म्यूजिकल कॉन्सर्ट रखा था। जहां फिल्म की टीम मुम्बई की जनता के साथ प्यार के संगीतमय सफर का जश्न मनाते हुए नजर आई। सलमान खान फिल्म्स बैनर के तहत बनी यह फिल्म 5 अक्टूबर, 2018 के दिन नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

गुजराती बैकग्रउंड पर बनी यह फिल्म पूरी तरह से लव स्टोरी है। फिल्म में आयुष के साथ वरीना हुसैन मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। दोनों एक्टर की यह डेब्यू फिल्म है। बता दें कि फिल्म में सलमान खान कैमियो करते नजर आएंगे। तो वहीं उनके भाई अरबाज खान और सोहेल खान भी पुलिस ऑफिसर के रोल में हैं। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.