Thursday, Mar 23, 2023
-->

Review: अभी तक की बेस्ट ईदी है सलमान की 'सुल्तान'

  • Updated on 7/6/2016

Navodayatimesनई दिल्ली (टीम डिजिटल)। वैसे तो सलमान खान को देखने के लिए उनके फैंस को रिव्यू की कोई जरूरत नहीं होती। अली अब्बास जफर के डायरेक्शन में बनी 'सुल्तान' में सलमान सुल्तान के रोल में एकदम फिट बैठे है। फिल्म का डायरेक्शन, स्क्रीनप्ले और बैक ग्राउंड स्कोर काफी अच्छा है।

सुल्तान का म्यूजिक तो पहले से ही सुपहिट है। फिल्म के गाने बेबी को बेस.., जग घूमैया.. दर्शकों की जुबान पर हैं। वैसे फिल्म में एक-दो गाने ऐसे है जो लगता है कि जबरदस्ती डाले गए है।

Video: जब सलमान ने भांजे अाहिल संग गाया ये गाना

Navodayatimesफिल्म में सलमान और अनुष्का की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री लाजवाब है। अनुष्का ने आरफा का छोटा लेकिन बेहद अच्छा रोल किया है। वहीं, रणदीप हुड्डा (सुल्तान के कोच) और अमित साध (सुल्तान के भाई) ने भी बेहतरीन काम किया है।

कहानी

कहानी है रेवाड़ी के रहने वाले एक सुल्तान अली खान (सलमान खान) की जो एक पहलवान है। सुल्तान दिल्ली कॉमनवेल्थ गेम्स 2010, इंस्ताबुल में 2011 FILA विश्व कुश्ती चैंपयिनशिप और लंदन ओलंपिक्स (2012) इन सभी प्रतियोगिताओं में भारत को जीत दिलाता है। सुल्तान दुनिया भर में भारत का नाम रोशन करता है। 

पढ़ें, कैसे रिलीज से पहले पाकिस्तान में हिट हुई 'सुल्तान'

सुल्तान भी एक महिला पहलवान आरफा (अनुष्का शर्मा) से प्यार करता है। आरफा, सुल्तान को चुनौती देती है कि अगर वो उससे शादी करना चाहता है तो उसको कुछ बनना पड़ेगा। सुल्तान उसकी चुनौती स्वीकार कर लेता है और वर्ल्ड चैंपियन बनकर दिखाता है।

Navodayatimesएक दिन आरफा और सुल्तान के बीच किसी बात को लेकर लड़ाई हो जाती है और दोनों अलग हो जाते हैं। सुल्तान कुश्ती हमेशा के लिए छोड़ देता है। लेकिन फिर कुछ ऐसा होता है कि सुल्तान के निजी जीवन में तूफान सा आ जाता है। यही से कहनी में ट्विस्ट आता है।

‘सुल्तान’ की एडवांस बुकिंग तोड़ देगी रिकॉर्ड

Navodayatimesअब आगे आखिर क्या होता है सुल्तान और आरफा मिलते है यै नहीं। ये देखने के लिए आपको सिनेमाघर का रुख करना पड़ेगा। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें…एंड्रॉएड ऐप के लिए यहांक्लिक करें.

comments

.
.
.
.
.