Monday, May 29, 2023
-->
salman khan angry on rahul vaidya bigg boss 14 anjsnt

Bigg boss 14: घर से जाने पर सफाई देने पर भड़के सलमान खान, कहा- तुम भागे हो- भागे हो-भागे हो...

  • Updated on 12/26/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। शुरुआत से ही ट्विस्ट से भरे शो बिग बॉस ( Biggboss) के इस सीजन में कब कौन आएगा और कौन चला जाएगा ये तो शायद बिग बॉस भी नहीं जानते होंगे। हाल ही में घर से बेघर हुए राहुल वैद्य ने भी घर में एंट्री ले ली है। जिसके बाद आज वीकेंड के वार के दिन उनकी बहस सलमान खान (salman khan) से होती हुई दिखाई दे रही है।

क्रिसमस पर प्रियंका ने पहना इतना महंगा Jacket, सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश

राहुल पर भड़कें सलमान
मेकर्स ने शो को लेकर एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है जिसमें सलमान खान राहुल को फटकार लगाते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में दिखाया गया कि राहुल कहते हैं कि मुझे अच्छा नहीं लगता, जब बार-बार आप यह कहते हैं कि वह भागा है, भागा है।जिस पर सलमान खान राहुल को बार-बार 'भागे हो' भागे हो भागे हो कहने लगते हैं। इसी वीडियो को देखकर उनके राहुल और सलमान खान के फैंस अपनी अपनी प्रतिकिया दे रहे हैं।

Exclusive Interview: बिदिता बाग ने बताया एक्टिंग के अलावा किन चीजों की हैं शौकीन

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.