Tuesday, Oct 03, 2023
-->
salman khan angry with ranbir kapoor sandeep vanga film devil kick 2

फिल्म 'डेविल' के टाइटल और रणबीर कपूर की कास्टिंग से नाराज सलमान, पढ़ें पूरा मामला

  • Updated on 9/18/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। 'कबीर सिंह' के डायरेक्टर संदीप वांगा (sandeep vanga) अपनी आगामी फिल्म 'डेविल' (devil) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म के मुख्य रोल रणबीर कपूर (ranbir kapoor) निभाएंगे। वहीं आपको एक और बात बता दें सलमान खान (salman khan) भी जल्द अपनी आगामी फिल्म 'किक2' (kick2) में भी नजर आएंगे जिसमें उनके करेक्टर का नाम देवीलाल होगा। 

'इंशाअल्लाह' में अब सलमान को रिप्लेस करेगा ये सुपरस्टार, हुआ खुलासा

वहीं हाल ही में सलमान ने बताया है कि वह रणबीर को कोई खास पसंद नहीं करते हैं। उनक कहना है कि फिल्म 'डेविल' और 'किक2' लगभग आसपास ही रिलीज होगी। इस वजह से लोगों को काफी कंफ्यूजन होगी हैं। बता दें सलमान फिल्म 'डेविल' के टाइटल और रणबीर कपूर की कास्टिंग दोनों से ही नखुश हैं। 

सलमान खान की फिल्म 'दबंग 3' का मोशन पोस्टर हुआ रिलीज, स्वागत के लिए हो जाइए तैयार

ये होंगे सलमान के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
वहीं सलमान के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों वो अपनी आगामी फिल्म 'दबंग 3' की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं। आए दिन सेट से कोई ना कोई अपडेट आते हैं। 

सलमान करेंगे साउथ कोरियन फिल्म का हिंदी रीमेक, कुछ ऐसा होगा किरदार

सलमान खान करेंगे आइटम नंबर 
वहीं फिल्म में सलमान खान के फैंस के लिए सप्राइज ये है कि इस बार फिल्म का आइटम नंबर सलमान खान पर फिल्माया जाएगा। फिल्म में मलाइका अरोड़ा (malaika arora) का सुपरहिट आइटम नंबर 'मुन्नी बदनाम' (munni badnam) हुई को र‍िक्र‍िएट किया जाएगा। इसके साथ ही गाने के बोल भी बदले जाएंगे। सूत्रों के मुताबिक इस बार मुन्नी बदनाम की जगह मुन्ना बदनाम हुआ रखा जाएगा। 

सलमान खान स्टारर 'सुल्तान' के हिट होने में कटरीना का भी था बड़ा हाथ

रणबीर के अपकमिंग प्रोजेक्टस
वहीं रणबीर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही इस साल की मेगा बजट फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) कर रहे हैं। इस फिल्म को जाने माने निर्देशक अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) द्दारा निर्देशित किया जा रहा हैं। इस फिल्म में पहली बार रणबीर कपूर और आलिया भट्ट (alia bhatt) की जोड़ी दर्शकों के सामने नजर आएगी। फिल्म में रणबीर और आलिया के अलावा अमिताभ बच्चन (amitabh bachchan), डिंपल कपाड़िया और नागार्जुन जैसे सितारे होंगे।

comments

.
.
.
.
.