Tuesday, Oct 03, 2023
-->
salman-khan-arrived-at-arunachal-pradesh-to-attend-mechuka-festival

मेचुका फेस्टिवल में हिस्सा लेने अरुणाचल पहुंचे सलमान खान, कुछ एेसे हुआ स्वागत

  • Updated on 11/22/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'भारत' की शूटिंग में काफी व्यस्त हैं। इसी बीच अपनी शूटिंग से समय निकाल कर सलमान नार्थ ईस्ट में एक फेस्टिवल में सम्मिलित होने पहुंचे हैं। डिब्रूगढ़ जिले के मोहनबाड़ी हवाई अड्डे पर सलमान का शानदार तरीके से स्वागत किया गया। सलमान अरुणाचल प्रदेश के मेचुका में मेचुका फेस्टिवल में हिस्सा लेने के लिए मोहनबाड़ी पहुंचे हैं।

Navodayatimes

बताया जा रहा है की इस फेस्टिवल में सलमान इंटरनेशनल मोटर साइक्लिंग का उद्घाटन भी करेंगे और बाद में वह मुंबई के लिए रवाना हो जाएंगे।

भूषण कुमार और पैनोरमा स्टूडियोज का फैसला, अब पंजाबी में बोलेगा 'सिंघम'

वर्क फ्रंट की बात करें तो कुछ दिनों पहले ही सलमान की फिल्म भारत से कुछ खबरें सामने आई थीं। सलमान खान और निर्देशक अली अब्बास जफर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा,"एक आदमी और राष्ट्र का सफर एक साथ" जिसमें कैटरीना कैफ साड़ी के ऊपर शॉल ओढ़े हुए नजर आ रही हैं, जबकि सलमान वाघा सीमा पर सूट बूट में दिखाई दे रहे हैं।

फिल्म भारत के साथ सलमान खान और अली अब्बास तीसरी बार एक साथ काम कर रहे हैं। सुपरस्टार और डायरेक्टर की यह जोड़ी इससे पहले 'सुल्तान' और 'टाइगर जिंदा है' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म के साथ दर्शकों का मनोरंजन कर चुकी है। फिल्म में 'दबंग' स्टार 60 वर्ष की उम्र तक चार-पांच विभिन्न लुक में दिखाई देंगे फिल्म का एक महत्वपूर्ण हिस्सा अभिनेता के 20 साल की उम्र पर आधारित होगा, जिसमें 52 वर्षीय अभिनेता दुबले और नौजवान लुक में नजर आएंगे।

मैरिज एनिवर्सरी मनाने मालदीव पहुंची शिल्पा, बोल्ड अवतार देख रह जाएंगे दंग

भारत की कहानी 1947 के भारत-पाकिस्तान विभाजन के दौरान में एक बेटे द्वारा अपने पिता को किये गए वादे पर आधारित है। फिल्म में सलमान और कैटरीना के साथ-साथ तब्बू, जैकी श्रॉफ, दिशा पटानी, नोरा फतेही और सुनील ग्रोवर जैसे अनुभवी नजर आएंगे। अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित और अतुल अग्निहोत्री की रील लाइफ प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड और टी सीरीज द्वारा निर्मित यह फिल्म 2019 में ईद के मौके पर रिलीज होगी।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.