Tuesday, Mar 21, 2023
-->
salman khan ban cellphone on dabangg 3 set

जानें आखिर क्यों इस एक्ट्रेस की वजह से 'दबंग 3' के सेट पर सलमान ने बैन किए cellphones

  • Updated on 8/8/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। इस साल बॉलीवुड के दबंग सलमान खान की झोली में कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं। इन दिनों वो अपनी आने वाली फिल्म 'दबंग 3' (dabangg 3) की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं। वहीं फिल्म के जुड़े रोज कोई ना कोई अपडेट्स आते रहते हैं। हाल ही में खबर आई है कि सलमान खान ने फिल्म के सेट पर स्मार्टफोन को बैन कर दिया है। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Day1.... #dabangg3 @arbaazkhanofficial @prabhudheva @nikhildwivedi25

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on Apr 1, 2019 at 12:23am PDT

दरअसल, सलमान नहीं चाहते कि फिल्म से महेश मांजरेकर की बेटी साई मांजरेकर कe लुक रिवील हो, जिस वजह से उन्होंने सेट पर सेलफोन बैन कर दिया है। इसके साथ ही साई मांजरेकर से भी समाह दी गई है कि वो लोगों के बीच ज्यादा ना जाएं। 

सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देते वक्त जया पर्दा के साथ हुई धक्का मुक्की, देखें तस्वीरें

Navodayatimes

सलमान खान करेंगे आइटम नंबर 
वहीं फिल्म में सलमान खान के फैंस के लिए एक सप्राइज भी है। इस बार फिल्म का आइटम नंबर सलमान खान पर फिल्माया जाएगा। फिल्म में मलाइका अरोड़ा (malaika arora) का सुपरहिट आइटम नंबर 'मुन्नी बदनाम' (munni badnam) हुई को र‍िक्र‍िएट किया जाएगा। इसके साथ ही गाने के बोल भी बदले जाएंगे। सूत्रों के मुताबिक इस बार मुन्नी बदनाम की जगह मुन्ना बदनाम हुआ रखा जाएगा। 

पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक ने सुषमा स्वराज की मौत का बनाया मजाक, कहा rest in hell

प्रमोद खन्ना निभाएंगे सलमान के पिता का रोल 
बता दें कि साल 2017 में विनोद खन्ना (vinod khanna) ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। ऐसे में काफी समय से कयास लगाए जा रहा था कि अब 'दबंग 3' में सलमान के पिता का किरदार कौन निभाएगा। वहीं कुछ दिन पहले इस बात का खुलासा हुआ कि इस बार फिल्म में सलमान के पिता के किरदार में विनोद खन्ना के भाई प्रमोद खन्ना (pramod khanna) नजर आएंगे। जी हां, इस बात की जानकारी सलमान खान अपने ट्विटर हैंडल पर दी थी।

 

 Video: सनी लियोन का खुला सबसे बड़ा राज, इस शर्त पर ज्वाइन की थी Porn industry

वीडियो शेयर कर किया एलान 
उन्होंने वीडियो शेयर किया था जिसमें प्रमोद खन्ना को इंट्रोड्यूस करते हुअ बताया गया है कि इस बार प्रमोद सलमना के पिता प्रजापति पांडे का रोल अदा करेंगे। खास बात बता दें कि दोनों भाई काफी हद तक एक जैसे ही दिखते हैं। ये कहना गलत नहीं होगा कि इस किरदार के लिए प्रमोद खन्ना से अच्छा कोई और नहीं निभा पाएगा।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.