Saturday, Apr 01, 2023
-->
salman khan birthday celebration video viral

Video: अपने घरवालों के साथ बर्थडे सेलिब्रेट करते नजर आएं सलमान खान

  • Updated on 12/27/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड के भाई जान सलमान खान (salman khan) आज अपना 54वां जन्मदिन मना रहे हैं। वहीं हर साल की तरह इस साल भी सलमान ने अपने परिवार वालों के साथ बर्थडे सेलिब्रेट किया है जिसके कई सारे वीडियो सलोशल मीडिया (social media) पर सामने आए हैं। 

B'day Spl: भाईयों ने किया बड़ा खुलासा, इस वजह से कभी शादी नहीं करेंगे सलमान खान

घरवालों के साथ मनाया बर्थडे
पहले वीडियो में सलमान अपनी बहन अर्पिता खान (arpita khan) के बेटे को गोद में लेकर केक काट रहे हैं। वहीं दूसरे वीडियो में वो मीडिया के साथ केक काटते हुए नजर आ रहे हैं जहां उनके साथ सोनाक्षी सिन्हा (sonakshi sinha) और  किच्चा सुदीप वहीं भी मौजूद नजर आए। 

वहीं बता दें कि जब-जब सलमना खान की लव लाइफ की बात की जाती है तो उसमें ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) का नाम ना आए, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। जी हां, एक समय में ऐश्वर्या राय और सलमान खान के प्यार के चर्चे पूरे बॉलीवुड में थे। 

सलमान ने किया अपने 'बर्थडे प्लान' का खुलासा, इस खास तरीके से मनाएंगे अपना जन्मदिन

इस वजह से हुआ था ब्रेकअप
ये बात है साल 1999 की जब सलमान और ऐश्वर्या को संजय लीला भंसाली की फिल्म  'हम दिल दे चुके सनम' (hum dil de chuke sanan) के लिए कास्ट किया गया था। ये पहली बार था जब दोनों एक दूसरे के साथ काम कर रहे थे। वहीं शूटिंग के दौरान दोनों के बीच नजरदीकियां बढ़ी और धीरे-धीरे दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया। 

फैंस को बड़े पर्द पर इनकी केमेस्ट्री बेहद पसंद आई। वहीं जब उन्हें पता चला कि दोनों रियल लाइफ में भी एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं तो सभी खुशी के पागल हो गए। बता दें कि दोवनों ने एक दूसरे को 2 साल तक डेट किया फिर एक दिन अचानक खबर आई कि दोनों का ब्रेकअप हो गया। कहा गया कि सलमना मार-पीट करता था इस वजह से ऐश्वर्या ने उन्हे छोड़ दिया।

चुलबुल पांडे के जादू ने इस क्रिसमस को बनाया अधिक खुशनुमा

ऐश्वर्या ने सलमान पर लाए थे ऐसे आरोप
लेकिन साल 2002 में ऐश्वर्या का एक इंटरव्यू आया जिसमें लिखा उन्होंने अपने और सलमान के रिश्ते को लेकर कई सारे खुलासे किए। ऐश्वर्या ने बताया कि सलमान और मेरा मार्च में ही ब्रेकअप हो गया है लेकिन सलमान इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं है। उसने मुझे कॉल कर वाहियात बातें की हैं। इतना ही नहीं उसने मुझपर आरोप लगाया कि मेरा अपने को-स्टार के साथ अफेयर है। इसके बाद उसने मेरे पर हाथ उठाया। बावजबद इसके मैं रोज शूट पर जाती थी जैसे कि कुठ हुआ ही नह हो। मैं लकी थी कि मेरे चेहरे पर निशान नहीं आए। पनी सेल्फ रिस्पेक्ट के लिए मैंने उसके साथ ब्रेकअप कर लिया । 

 

comments

.
.
.
.
.