Tuesday, May 30, 2023
-->
salman-khan-brother-in-law-ayush-sharma-loveratri-trailer-released

सलमान के जीजा आयुष की फिल्म 'लवरात्री' का ट्रेलर रिलीज, अरबाज-सोहेल भी आए नजर

  • Updated on 8/8/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड के दबंग सलमान खान अपने जीजा आयुष शर्मा को फिल्म 'लवरात्री' के जरिए बॉलीवुड में लॉन्च करने जा रहे है। लंबे समय से चर्चा में चल रही इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म में आयुष के साथ वरीना हुसैन मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। दोनों एक्टर की यह डेब्यू फिल्म है। गुजराती बैकग्रउंड पर बनी यह फिल्म पूरी तरह से लव स्टोरी है। 

एक क्लिक में पढ़ें, Bollywood से जुड़ी Top खबरें

बता दें, फिल्म में सलमान खान कैमियो करते नजर आएंगे। तो वहीं उनके भाई अरबाज खान और सोहेल खान भी पुलिस ऑफिसर के रोल में हैं। फिल्म में नवरात्री के समय आयुष और वरीना को गरबा करते दिखाया गया है। गुजराती वेश-भूशा में वरीना बेहद खूबसूरत लग रही हैं तो वहीं आयुष भी जच रहे हैं। इस फिल्म को सलमान खान की कंपनी सलमान खान फिल्म्स बना रही है। यहां देखें ट्रेलर।

फिल्म को अभिराज मीनावाला ने डायरेक्ट किया है। इससे पहले ईद के मौके पर फिल्म का टीजर जारी किया गया था। अपनी फिल्म को लेकर आयुष का कहना है की 'मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि मुझे सही दिशा में ले जाने के लिए सलमान हैं। उन्होंने मुझे मेरी पहली फिल्म में अपना 100 फीसदी देने के लिए बहुत प्रेरित किया।'

इसके अलावा फिल्म के टाइटल को लेकर कुछ हिंदू संगठनों ने विरोध दर्ज किया था। उन्होंने कहा था कि मेकर्स ने नवरात्रि शब्द के साथ छेड़छाड़ कर हिंदुओं की भावना को ठेस पहुंचाया है। यह फिल्‍म 5 अक्टूबर 2018 को रिलीज होगी।

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.