Tuesday, Oct 03, 2023
-->
salman-khan-changed-release-date-of-kick-2

सलमान ने साजिद से लिया पंगा, ‘किक 2’ को लेकर लिया यह बड़ा फैसला

  • Updated on 1/15/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। इन दिनों सलमान खान अपनी आगमी फिल्म 'भारत' को लेकर काफी व्यस्त चल रहे हैं। वहीं इसी साल उनकी और भी फिल्में रिलीज होने वाली हैं जिसे लेकर वे चर्चाओं में बने हुए हैं। हाल ही में खबर आई है कि सलमान खान ने अपनी आगमी फिल्म ‘किक 2’ की रिलीज डेट को बदलने का मन बनाया है। 

कुछ दिन पहले ‘किक 2’ के डायरेक्टर साजिद नाडियाडवाला ने ट्विट कर बताया था कि फिल्म 2019 में क्रिसमस के मौके पर रिलीज की जाएगी। 

Wait Awaits! आज शाम 4 बजे होगा 'मणिकर्ण‍िका' का दूसरा गाना रिलीज

वहीं अब सलमान खान क्रिसमस के मौके पर ‘दबंग 3’ को रिलीज करना चाह रहे हैं। क्योंकि उनका मानना है कि ये फिल्म काफी वक्त से अटकी पड़ी है और अप्रैल से फिल्म फ्लोर पर भी आ जाएगी। इस वजह से सलमान ने ‘दबंग 3’ को क्रिसमस के मौके पर रिलीज करने का फैसला लिया है।

बताया तो यह भी जा रहा है कि ‘किक 2’ की तो अभी तक स्क्रिप्टिंग भी पूरी नहीं हुई है। जिसमें काफी वक्त लग सकता है। ऐसे में सलमान का यह फैसला कहीं ना कहीं सही है।

वहीं बिग बॉस12 के खत्म होने के बाद सलामान गोवा में शूटिंग कर रहे हैं। आपको बता दें कि सलमान खान ने अपनी आगमी फिल्म 'भारत' के बजट को कम करने की मांग की है। हाल ही में फिल्म का एक अहम सीक्वेंस अबुधाबी में शूट किया गया था जिसके लिए सलमान ने फिल्म के मेकर्स को अबुधाबी के बजाय राजस्थान में शूट करने को कहा था।

आमिर खान अपनी ही सुपरहिट फिल्म के सिक्वल में आएंगे नजर, कर रहे हैं कड़ी मेहनत

लेकिन फिल्म के प्रोड्यूसर इस बात से राजी नहीं हुए। वहीं सलमान अब फिल्म के प्रमोशन को भी एक सीमा के अंतरगत करने की पूरी कोशिश में लगे हुए हैं। वे नहीं चाहते हैं कि फिल्म में बेफिजूल खर्चे हों। बता दें कि भारत 5 अप्रैल को रिलीज हो रही है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.