Tuesday, Mar 21, 2023
-->
salman-khan-dabangg-3-audience-reaction-twitter-mixed-reviews

Dabangg 3 को लेकर सोशल मीडिया पर आ रहे शानदार रिस्पॉन्स, लोगों ने कहा- Blockbuster

  • Updated on 12/20/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार सलमान खान (Salman khan) की फिल्म ‘दबंग 3’ (Dabangg 3) रिलीज हो गई है। फिल्म को दर्शकों की तरफ से काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहे हैं।

इस फिल्म से एक्टर और डायरेक्टर महेश मांजरेकर (Mahesh Manjrekar) की बेटी सई मांजरेकर (Saiee Manjrekar) बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रही हैं। फिल्म में सई सलमान खान (Salman khan) के लव इंटरेस्ट के रूप में दिखाई देंगी। उनका किरदार चुलबुल पांडे के कैरेक्टर में अहम ट्विस्ट लाएगा। सलमान, सोनाक्षी और सई के साथ-साथ फिल्म में प्रीति जिंटा (Preity Zinta), अरबाज खान (Arbaaz Khan), माही गिल (Mahie Gill) और टीनू आनंद (Tinnu Anand) भी नजर आ रहे हैं।

Movie Review: एक्शन और रोमांस से भरपूर है सलमान खान की 'दबंग 3'

कहानी
इस फिल्म की कहानी काफी दिलचस्प है। फिल्म की कहानी में काफी अच्छे से एक्शन और कॉमिक सीन्स को परोसा गया है। 'दबंग 3'की कहानी की शुरआत होती है जब चुलबुल पांडे (सलमान खान) एक शादी में गुड़ों से गहने बचाकर वापस दिला देते हैं। वहीं इसी बीच उनकी मुलाकात होती है माफिया सरगना बाली (सुदीप किच्चा) से होती है। बता दें ये वहीं इंसान है जिससे देखकर चुलबुल को अपने सारे पुरान घाव याद आ जाते हैं। ये माफिया वहीं है जिसने चुलबुल का सब छीन लिया होता है। लेकिन चुलबुल अपने परिवार के फर्ज से पूर्ण और वर्दी के लिए सम्मान दिखाते हुए अपनी परिवार की रक्षा करते हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.