Saturday, Jun 10, 2023
-->
salman khan death threats security tightened by police

Salman Khan: गैंगस्टर की धमकी के बाद सलमान के घर बढ़ाई गई सिक्योरिटी, देखें वीडियो

  • Updated on 3/20/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। जेल में बंद होने के बावजूद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्रोई इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। पिछले दिनों लॉरेंस ने एक इंटरव्यू में बॉलीवु़ड एक्टर सलमान खान को मारने की बात कही थी। इसके बाद 18 मार्च के दिन सलमान को एक धमकी भरा ईमेल भेजा गया है। जिसमें गैंगस्टर ने एक्टर को धमकी दी है। इसके बाद सलमान के परिवार से लेकर सभी में है। एक्टर के घर के बाहर की सिक्यॉरिटी को काफी बढ़ा दिया गया है। 

सलमान खान के घर बढ़ाई गई सुरक्षा
सलमान खान को मिले ईमेल के कारण उनका परिवार काफी घबरा गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर की सिक्य़ोरिटी को लेकर उनके फैमिली मेंबर से लेकर एक्टर की टीम का हर एक सदस्य बहुत सावधान है। गैंगस्टर की धमकियों से सभी का सुख और चैन हराम हो गया है। हांलाकि जैसे ही पुलिस को इस बात की जानकारी दी गई पुलिस भी तुरंत हरकत में आ गई है और एक्टर की सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने में जुट गई है। पुलिस से फिल्हाल एक्टर को अपने शेड्यूल में बदलाव करने के लिए कहा है और ऑन ग्राउंड इवेंट्स से दूर रहने के सलाह दी है। वहीं सलमान की फिल्म किसी की भाई किसी की जान भी अपनी रिलीज के बेहद करीब है। इसीलिए फिल्म के प्रमोशन के लिए भी इवेंट्स होने बाकी है। बता दें कि फिल्हाल सलमान मुबंई में नहीं है। उनके वापस आने की जानकारी अभी नहीं है।

सलमान को फिर मिली धमकी
18 मार्च को सलमान खान के मैनेजर प्रशांत गुंजलकर को धमकी भरा ई-मेला भेजा गया, जिसमें एक्टर से बात करने की बात कही गई है। ये मेल रोहित गर्ग के नाम से मिला है, जिसमें लिखा है- "गोल्डी बरार को तेरे बॉस यानी सलमान खान से बात करनी है। इंटरव्यू देख लिया होगा उसने शायद, नहीं देखा हो तो बोल दियो देख लेना। मैटर क्लोस करना है तो बात करवा दो। फेस टू फेस करना हो तो वो भी बता दो। अभी टाइम रहते इन्फॉर्म कर दिया है अगली बार झटका ही देखने को मिलेगा।"

कौन है गोल्डी बरार
बता दें कि, गोल्डी बरार का असली नाम सतिंदरजीत सिंह है। पुलिस की मानें तो वो पहले से ही जुर्म की वारदातों में शामिल रहा है और साल 2017 में ही कनाडा में रहता है। लेकिन कनाडा से भी वह लगातार आपराधिक घटनाओं में शामिल रहा और खासकर भारत में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के साथ मिल कर वो ना सिर्फ वसूली रैकेट चलाता रहा, बल्कि सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस की तरह ऐसे ही और भी कई संगीन वारदातों में शामिल रहा है।  

comments

.
.
.
.
.