Monday, Oct 02, 2023
-->
salman khan denies gifting a flat to ranu mondal says i have done nothing like that

रानू मंडल को लेकर सलमान खान ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ये कुछ.....

  • Updated on 9/24/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अपनी मधुर आवाज से फेमस हुईं रानू मंडल (Ranu Mandol) इन दिनों चर्चाओं का विषय बनी हुई हैं। रानू को आज हर कोई जानना चाहता है हर कोई उनके ही बारे में बात कर रहा है। यही नहीं उनके फेमस होते ही सालों पहले उन्हें सड़क पर भीख मांगने के लिए छोड़कर जा चुके उनके रिश्तेदार भी आज उनके पास वापस आ गए हैं।

SALMAN

वहीं कुछ समय पहले खबर आई थी कि दबंग सलमान खान (Salman Khan) ने रानू को 55 लाख का फ्लैट गिफ्ट किया था। बता दें सलमान ने इन बातों को गलत बताया है। सलमान ने कहा है कि ये सारी खबरें झूठी हैं। उनका कहना है कि जब उन्होंने कुछ किया ही नहीं है तो वो किस बात का क्रेडिट लें। खबरें तो ये भी आई थी कि सलमान ने रानू को उनकी फिल्म दबंग 3 में गाने का मौका दिया था। 

पहली बार रानू मंडल पर बोले कुमार सानू- अच्छा ऑफर मिला तो साथ में करेंगे काम

रानू मंडल की हुई थी दो शादियां 
वहीं अब रानू के जीवन को लेकर एक ऐसा पहलू सामने आया है जिसे सुनने के बाद रानू के संघर्ष का सच सामने आया। रानू को मशहूर बनाने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतींद्र चक्रवर्ती (Atindra chakrawarty) ने खुद उनकी कहानी के बारे में बताया है। अतींद्र ने बताया कि, "रानू की दो शादियां हुई थीं। उनका पहला पति पश्चिम बंगाल का ही रहने वाला था। वो रानू का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रखता था। जब वो 20 साल की थीं तभी से उन्होंने क्लबों में गाना शुरू कर दिया था। लेकिन रानू के पति को उनका क्लब मे गाना पसंद नहीं था। जिसके कारण पति ने उन्हें छोड़ दिया।

रानू मंडल के दूसरे गाने 'आदत' का मेकिंग वीडियो Viral, सुनकर हो जाएंगे इमोशनल

पहले पति के छोड़ने के बाद आ गई थीं मुंबई 
पहले पति से रानू को एक बेटा और बेटी है। पति के छोड़ने के बाद रानू के पास कोई सहारा नहीं बचा था। इसके बाद वो मुंबई चली आईं, कफी भटकने के बाद उन्होंने फिरोज खान के घर में नौकरी की। इसी दौरान उनकी मुलाकात हुई बबलू मंडल से जिससे उन्होंने दूसरी शादी कर ली। लेकिन किस्मत को उनका ये साथ मंजूर ना था और उनके दूसरे पति बबलू की मौत हो गई। पति की मौत के बाद रानू फिर पश्चिम बंगाल चली गईं। यहां उन्होंने एक बार फिर गा कर पैसे कमाना शुरू कर दिया।

रानू मंडल का गाना 'तेरी मेरी कहानी' हुआ रिलीज, देखें पूरी वीडियो

इस गंभीर बीमारी से ग्रस्त हैं रानू 
साल 2003 में बबलू की मौत हो गई थी। बबलू मंडल से रानू को दो बच्चे थे एक बेटा और बेटी। शारीरिक और मानसिक रूप से रानू की हालत काफी खराब थी। रानू की मानसिक स्थिति आज भी ठीक नहीं है। इसी वजह से उनकी बेटी और परिवारवाले उन्हें इस हालत में छोड़कर चले गए थे। आपको बता दें रानू को न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर नाम की बीमारी है। 

comments

.
.
.
.
.