Thursday, Sep 21, 2023
-->
Salman Khan Film Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Trailer Out

'किसी का भाई किसी की जान' का धमाकेदार Trailer रिलीज, फुल एक्शन मोड में दिखे Salman Khan

  • Updated on 4/11/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान की मच अवेटिड फिल्म किसी का भाई किसी की जान जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फैंस बेसब्री से फिल्म के ट्रेलर का इंतजार कर रहे थे, जो फाइनली रिलीज हो गया है। ट्रेलर सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। इसमें आपको एक्शन-ड्रामा-डांस और रोमांस सब कुछ देखने को मिलेगा। 

 

एक्शन-ड्रामा-डांस और रोमांस से भरपूर है ट्रेलर
ट्रेलर की बात करें तो, इसकी शुरुआत सलमान के एक संस्कृत श्लोक से करते हैं। जिसके बाद सलमान और उनकी हीरोइन पूजा हेग़ड़े की जबरदस्त कैमेस्ट्री देखने को मिलती है। फिल्म के हर एक मुख्य किरादार को ट्रेलर में दिखाया गया है। जिसमें आपको कॉमेडी, रोमांस और भरपूर एक्शन देखने को मिलेगा। सलमान के लुक की बात करें तो, पहले पह अपने लंबे बालों के साथ नजर आ रहे हैं। जिसके बाद वह अपने छोटे बालों वालो नॉर्मल लुक में दिखाई दिए हैं। कुल मिलाकर कहे तो, फिल्म की कहानी सलमान और पुजा की लव स्टोरी के इर्द गिर्द घूमती है। वैसे तो फैंस को ट्रेलर काफी पसंद आया है। अब फिल्म कितनी पसंद आती है, ये तो रिलीज के बाद ही पता चलेगा। 

 

इन दो चेहरों का हो रहा बॉलीवुड डेब्यू
बता दें कि, फरहाद सामजी निर्देशित ये फिल्म ईद के मौके पर 21 अप्रैल को रिलीज हो रही है। फिल्म को सलमान खान ने प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म से सलमान दो नए चेहरों को लॉन्च कर रहे हैं। एक तो पलक तिवारी और दूसरी शहनाज गिल। दोनों ही एक्ट्रेसेस की ये पहली बॉलीवुड फिल्म हैं। फिल्म में पूजा हेगड़े फीमेल लीड रोल में हैं। वहीं एक्टर दग्गुबाती वेंकटेश, सिद्धार्थ निगम, राघव जुयाल, भूमिका चावला जैसे स्टार्स हैं।  
 

comments

.
.
.
.
.