Sunday, May 28, 2023
-->
salman khan got emotional on satish kaushik last rites

सतीश कौशिक की अंतिम विदाई में फूट-फूटकर रोए Salman Khan, देखें वीडियो

  • Updated on 3/10/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। जिंदादिल अभिनेता सतीश कौशिक एक दिन सभी को छोड़कर यूं चले जाएंगे, ये किसी ने सपने में भी नहीं सोचा होगा। यारों के यार कहे जाने वाले सतीश कौशिक के निधन से पूरा बॉलीवुड सदमे में है। उनके अंतिम संस्कार में हर कोई उन्हें नम आंखो से आखिरी विदाई देने पहुंचा। 

सतीश कौशिक की अंतिम विदाई में फूट-फूटकर रोए Salman Khan
वहीं बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान भी अभिनेता के अंतिम दर्शन पर इमोशनल नजर आएं। सोशल मीडिया उनका एक वीडियो सामने आया है, जहां वह अपने आंसुओं को छिपाते नजर आए। 

 

सलमान संग सतीश कौशिक की बॉन्डिंग काफी अच्छी थी। सतीश कौशिक ने फिल्म तेरे नाम के लिए सलमान बतौर लीड एक्टर कास्ट किया था, जो उस साल की सुपरहिट फिल्म साबित हुई। ऐसे में अपने खास दोस्त को खोने का गम सलमान के दिल को कचौट रहा है। 

सतीश कौशिक के अंतिम दर्शन करने पहुंचे ये सितारे 
सतीश कौशिक को आखिरी विदाई देने के लिए एक्टर के अजीज दोस्त अनुपम खेर के अलावा जावेद अख्तर, ईला अरुण, अन्नू कपूर, रणबीर कपूर, रजा मुराद, बोनी कपूर, के साथ कई लोग पहुंचे। वहीं शहनाज गिल भी अभिनेता के पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन करने उनके घर पहुंची, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.