Monday, Mar 27, 2023
-->
salman khan has filed a defamation complaint against actor kamaal r khan radhe review aljwnt

सलमान खान की फिल्म 'राधे' का रिव्यू करना KRK को पड़ा भारी, दर्ज हुआ मानहानि का मुकदमा

  • Updated on 5/26/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड के भाईजान यानी कि सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' (Radhe) ईद पर रिलीज के बाद से ही लगातार खबरों में बनी हुई है। कभी पायरेसी को लेकर तो कभी रिव्यू को लेकर ये फिल्म चर्चा में बनी रहती है। वहीं इस फिल्म को लेकर एक और खबर सामने आई है। 

वैसे तो इस फिल्म को लेकर मिक्स रिव्यू सामने आए हैं लेकिन एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान (केआरके) को इस फिल्म का रिव्यू करना भारी पड़ गया है। जी हां, सलमान खान ने केआरके के खिलाफ मुंबई कोर्ट में मानहानि का केस किया है। इस मामले में सलमान की लीगल टीम ने शिकायत दर्ज कराते हुए केआरके को नोटिस भेजा है।

'Tiger 3' में सलमान खान का होगा इमरान हाशमी से मुकाबला, हुआ ये नया खुलासा!

ये है पूरा मामला
दरअसल फिल्म राधे की रिलीज के बाद केआरके ने फिल्म का रिव्यू किया था और उसे उन्होंने ट्वीट करते हुए फिल्म की काफी बुराई की थी। इसके बाद सलमान खान ने केआरके के खिलाफ लीगल एक्शन लिया है। इसकी जानकारी खुद केआरके ने अपने ट्विटर के जरिए दी। केआरके ने ट्वीट करते हुए लिखा- मैंने कई बार कहा है कि मैं किसी भी ऐसे एक्टर या प्रोड्यूसर की फिल्म रिव्यू नहीं करता हूं जो मुझे ऐसा करने से मना करते हैं। सलमान खान ने मेरे खिलाफ फिल्म 'राधे' का रिव्यू करने के लिए मानहानि का केस किया है जिसका मतलब है कि मेरे रिव्यू से उन्हें काफी फर्क पड़ रहा है। इसलिए अब मैं सलमान खान की किसी भी फिल्म का रिव्यू नहीं करूंगा। आज मेरा आखिरी वीडियो रिलीज हो रहा है।'

इसके साथ ही केआरके ने लीगल नोटिस की फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'डियर सलमान खान, ये मानहानि का केस आपकी हताशा और निराशा का सबूत है। मैं रिव्यू अपने फॉलोवर्स के लिए देता हूं और अपना काम करता हूं। मुझे अपनी फिल्म रिव्यू करने से रोकने से बेहतर है कि आप बेहतर फिल्में बनाएं। मैं सच्चाई के लिए लड़ता रहूंगा। केस के लिए शुक्रिया।'

'राधे' बनीं 65 से अधिक देशों में एप्पल टीवी पर लाइव होने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म

रिलीज होते ही पायरेसी की परेशानियों में फंसी फिल्म 'राधे'
सलमान खान की फिल्म 'राधे' को रिलीज होते ही पायरेसी की परेशानियों से जूझना पड़ा, जिसके बाद इसके खिलाफ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई गई थी। अब दिल्ली हाई कोर्ट ने पायरेसी के इस केस में आदेश जारी किया है जिसके अंतर्गत संबंधित अकाउंट सस्पेंड किए जाएंगे।

दिल्ली हाई कोर्ट के जज जस्टिस संजीव नरूला की एकल बेंच ने इस मामले में सुनवाई की। कोर्ट ने व्हाट्सएप सहित सोशल मीडिया साइट्स को कहा है कि जिसने भी फिल्म के लिंक शेयर किए हैं उसपर कार्रवाई करें। साथ ही उनका अकाउंट भी सस्पेंड किया जाए।

comments

.
.
.
.
.