Thursday, Mar 23, 2023
-->
salman khan have  many superbikes and luxury cars

कई सुपरबाइक्स और लग्जरी कारों के शौकीन हैं Salman Khan, ऐसी है कलेक्शन

  • Updated on 12/27/2022

बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान आज अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं। आपने अक्सर सलमान को साइकल पर राइड लेते हुए देखा होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दबंग खान को सुपरबाइक्स और सुपरकार्स का काफी शौक है। तो चलिए आज आपको बताते है सलमान खान के कलेक्शन में कौन-कौन सी कार-बाइक शामिल हैं। 

सलमान खान के कलेक्शन में सबसे पहले है मर्सिडीज-एएमजी 43 कूप कार। यह कार इस वक्त देश की सबसे फास्ट एसयूवी में से एक है। खास बात ये है कि ये कार सलमान खान उनके पूराने दोस्त और एक्टर शाहरुख खान ने गिफ्त की थी। 

कलेक्शन की लिस्ट में अगला नाम है सलमान की  लिमिटेड एडिशन ब्लू सुजुकी इंट्टूडर बाइक। इस बाइक में 1.8 लीटर वी-ट्विन इंजन लगा है जो 127 बीएचपी की पावर और 160 एनएम का टार्क जनरेट करता है। 


सलमान खान की कलेक्शन में अगला नाम है लैंड रोवर का। ये एसयूवी कार कई स्टार्स की फेवरेट है। ये लग्जरी एसयूवी कई अलग-अलग वेरिएंट में उपलब्ध है। 

सलमान खान के पास दूसरी पीढ़ी की सिजुकी हायाबुसा भी है। इस बाइक में 1.3 लीटर लिक्विड कूल्ड फोर-सिलेंडर इंजन से चलती है। 


सलमान के कलेक्शन में Audi RS7 भी शामिल है। इस कार को सलमान ने भारत में लॉन्च की थी। कहा जाता है कि उन्होंने लॉन्च के तुरंत बाद ही अपने लिए ये कार खरीद ली थी। 


सलमान खान के पास BMW X6 कार है। ये कार देश की सबसे स्टाइलिश और स्पोर्टी एसयूवी कार

दबंग खान की लिस्ट में मर्सिडीज-बेंज जीएल क्लास भी शामिल है। सलमान अक्सर इस कार का इस्तेमाल करते नजर आते हैं। इस कार में पावरफुल इंजन के साथ-साथ कई तरह के लग्जरी फीचर्स भी मिलते हैं। 

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.