Sunday, Jun 04, 2023
-->
salman khan helps faraaz khan with medical bills sosnnt

सलमान की वजह से इस अभिनेता की हुई थी ऐसी हालत, अब उठाएंगे उनके इलाज का पूरा खर्चा

  • Updated on 10/15/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। 90s के पपॉपुलर अभिनेता फराज खान (faraaz khan) की अचानक तबीयत बिगड़ने की वजह से इस वक्त ICU में भर्ती हैं। ब्रेन में इनफेक्शन होने की वजह से वे पिछले 5 दिन से वेंटिलेटर पर हैं जहां उनकी हालत काफी गंभीर बताई जा रही हैं। वहीं उनकी आर्थिक स्थिति इतनी सही नहीं है कि वह अपना आगे का इलाज करवा सके। 

सलमान को स्टार बनाने वाले फराज खान की हालात बिगड़ी, इलाज के लिए नहीं हैं पैसे

फराज खान के इलाज का अब पूरा खर्चा उठाएंगे सलमान
ऐसे में पूजा भट्ट (pooja bhatt) ने अपने हैंडल पर फराज की आर्थिक मदद करने के लिए लोगों से गुहार लगाई। जिसके बाद बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (salman khan) ने मदद का हाथ  आगे बढ़ाते हुए फराज के इलाज का पूरा जिम्मा उठाने का फैसला किया। वहीं इस बात की जानकारी कश्मीरा शाह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए दिया। उन्होंने लिखा कि 'आप सच में एक अच्छे इंसान हैं। फराज की देखरेख और उनके मेडिकल बिल्स के भुगतान करने के लिए शुक्रिया।'

बता दें कि इस वक्त फराज बेंगलुरु के हॉस्पिटल में भर्ती हैं। बता दें कि पिछले एक साल फराज कफ और सीने में इन्फेक्शन से जूझ रहे हैं। वहीं बीते दिनों जब उनकी ज्यादा खराब होने की वजह से उन्हें फौरन अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं फराज के छोटे भाई फहमान खान ने बताया कि अस्पताल में भर्ती होने के बाद डॉक्टरों ने बताया कि फराज के ब्रेन में भी इनफेक्शन है और हर्पिस संक्रमण के कारण उन्हें लगातार तीन दौरे पड़ चुके थे। 

पूरी हुई फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' की शूटिंग, सलमान खान ने शेयर किया वीडियो

फहमान ने आगे ये भी साझा किया कि वे पिछले 5 दिन से वेंटिलेटर पर हैं और उनके बचने की संभावना भी 50% है। वहीं आगे की इलाज के लिए 25 लाख रुपए की जरूरत है। ऐसे में इतने पैसों का इंतजाम कर पाना बेहद मुश्किल नजर आ रहा है।

बता दें कि फराज खान 90 के दशक के पॉपुलर एक्ट में से एक थे। उस दौर में उन्होंने 'फरेब', 'पृथ्वी', 'मेहंदी', 'दुल्हन बनूं मैं तेरी', 'दिल ने फिर याद किया', 'चांद बुझ गया' जैसी कई हिट फिल्में दी थी। इसके अलावा फराद कई टीवी शोज में भी नजर आ चुके हैं। इनमें से 'अचानक 37 साल बाद', 'लिपस्टिक', 'Ssshhhh...Koi Hai', 'सिंदूर तेरे नाम का', 'नीली आंखें' जैसे मशहूर शोज शामिल हैं। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.