नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कोरोना (Coronavirus) का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। चाहे वो आम इंसान हो, कोई राजनेता या फिर बॉलीवुड इंडस्ट्री, कोई भी इससे अछूता नहीं है। खबर है कि कोरोना अब बॉलीवुड के भाईजान यानी की सलमान खान (Salman Khan) के काफी करीब पहुंच गया है। जी हां, सलमान के ड्राइवर और दो स्टाफ मेंबर कोरोना की चपेट में आ गए हैं।
ड्राइवर और दो स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सलमान खान ने एहतियात के तौर पर खुद को आइसोलेट कर लिया है। सलमान खान इन दिनों 'बिग बॉस सीजन 14' होस्ट कर रहे हैं, ऐसे में उनका खुद को आइसोलेट करना उनके काम पर प्रभाव डाल सकता है। अब देखना ये भी होगा कि सलमान 'बिग बॉस सीजन 14' के आने वाले एपिसोड्स में नजर आएंगे भी या नहीं।
अक्षय कुमार ने यूट्यूबर पर किया 500 करोड़ का मानहानि का केस, सुशांत केस में लगाए थे ये गंभीर आरोप!
हाल ही में पूरी हुई फिल्म 'राधे' की शूटिंग जब से लॉकडाउन (Lockdown) में ढील दी गई, तब से कई फिल्मों ने फिर से शूटिंग शुरू कर दी गई और कई फिल्मों ने अपने शूटिंग शेड्यूल को निपटाने के लिए सेट पर वापसी की। सलमान खान की बहुप्रतीक्षित एक्शन फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' (Radhe) उनमें से एक थी। सलमान खान (Salman Khan) और टीम ने अक्टूबर के दूसरे दिन इस एक्शन थ्रिलर की शूटिंग फिर से शुरू की थी और हाल ही में इसका शूटिंग शेड्यूल पूरा कर लिया गया। सलमान खान फिल्म्स के आधिकारिक हैंडल ने सोशल मीडिया पर सलमान खान का एक वीडियो पोस्ट करते हुए शूटिंग खत्म होने की घोषणा की थी।
भगवान राम के अवतार में नजर आएंगे प्रभास तो रावण बनेंगे सैफ, ये है फिल्म Adipurush की रिलीज डेट
कई बॉलीवुड हस्तियां आ चुकीं हैं कोरोना की चपेट में इससे पहले बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और अराध्या बच्चन भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इनके अलावा किरण कुमार, हिमानी शिवपुरी, करीम मोरानी और उनकी दोनों बेटियां भी कोरोना का शिकार हो चुकीं हैं।
महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या 17.57 लाख पार महाराष्ट्र राज्य की बात करें तो यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17,57,520 है। इसके साथ ही सक्रिय मामलों की संख्या 80,221 है। वहीं 16,05,064 लोग वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं। यहां अब तक 46,202 लोग कोरोना की जद में आने के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं।
मुंबई में अब तक 10,615 लोगों की मौत मुंबई में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,71,531 हो गई है। यहां अब तक 10,615 लोगों की जान जा चुकी है। हालांकि राहत की बात ये है कि यहां पर 2,48,648 लोग कोरोना वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं। मुंबई में इस वक्त सक्रिय मामलों की संख्या 11,494 है।
नीतीश कुमार की ओर से बुलायी गई विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होंगे...
पहलवान विनेश फोगाट का सवाल- डर और दहशत के इस माहौल में क्या बेटियों...
ChatGPT के CEO ऑल्टमैन ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात
संजीव जीवा हत्याकांड: अदालत में सुरक्षा संबंधी चूक पर ध्यान केंद्रित...
इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय परिसर का उद्घाटन : केजरीवाल के भाषण में लगे...
मोदी सरकार द्वारा घोषित MSP किसानों के लिए नुकसानदायक: ऑल इंडिया...
CBI ने विमानन सलाहकार दीपक तलवार के खिलाफ दायर किया पूरक आरोपपत्र
आईजीआई एयरपोर्ट पर डिजी यात्रा के लिए अब स्मार्टफोन की जरूरत नहीं
शख्स ने फोन पर कहा सीआईएसएफ मेरे बैग में रखे बम का नहीं लगा सकी पता
राजस्थान में चुनावी हलचल के बीच RSS प्रमुख भागवत पहुंचे उदयपुर