Friday, Mar 24, 2023
-->
Salman Khan launches his being haangryy truck amid Lockdown sosnnt

सड़कों पर निकला सलमान खान का being haangryy truck, ऐसे कर रहे हैं गरीबों की मदद

  • Updated on 5/7/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड के सलमान खान (Salman Khan)  लगातार कोरोना (coronavirus) से प्रभावित लोगों की दिल खोलकर सहायता कर रहे हैं। सलमान ने हिंदी सिनेमा (Hindi cinema) के 25 हजार दिहाड़ी मजदूरों (daily wage labourers) की आर्थिक मदद का जिम्मा उठाया है जिसे वह बखूबी निभाते हुए भी नजर आ रहे हैं। 

सलमान ने फिर बढ़ाया राहत का हाथ
वहीं सलमान लगातार इन मजदूरों के लिए जरूरत का सामान भी उपलब्ध करवा रहे हैं। हाल ही में सलमान का एक वीडियो (video) सामने आया था जिसमें वह इन मजदूरों के लिए ट्रैक्टरों पर खाना रखते हुए नजर आए रहे थे।

वहीं अब एक और विडियो सामने आया है जिसमें एक ट्रक पर बीइंग हंगरी (Being haangryy truck) लिखा है। इस ट्रक में जरूरतमंद लोगों के लिए राशन का सामान रखा गया है जिसे गरीबों में बांटा जा रहा है।

'बॉयज लॉकर रूम' को लेकर मचा बवाल, जानें बॉलीवुड सेलेब्स का क्या है कहना...

शिवसेना के नेता ने किया सलमान का शुक्रिया अदा
इस वीडियो को शिवसेना (shiv Shena) के एक नेता राहुल एन कनाल ने शेयर किया है और सलमान की दरियादिली का तहे दिल से शुक्रिया अदा भी किया है।

आपको बता दें कि लॉक डाउन की वजह से सलमान इस वक्त अपने घर पर नहीं बल्कि अपने फार्महाउस में समय बिता रहे हैं। सलमान अपने पनवेल वाले फार्महाउस में फंसे हुए हैं। कुछ दिन पहले वो यहां अपनी फैमिली के साथ कुछ वक्त बिताने के लिए आए थे लेकिन अचानक लॉक डाउन होने की वजह से वह फंस गएं।

comments

.
.
.
.
.