Tuesday, May 30, 2023
-->
salman-khan-moved-to-supreme-court-on-threats-call-for-loveyatri

धमकियों से परेशान होकर SC पहुंचे सलमान खान, जानें पूरा मामला

  • Updated on 9/27/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा फिल्म 'लवरात्री' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं। बीते दिनों फिल्म के नाम को लेकर इतना बवाल हुआ की अब इस फिल्म का नाम बदल कर 'लवयात्री' कर दिया गया है। फिल्म के नाम पर चल रहे विवाद के कारण मेकर्स को एेसा करना पड़ा। लेकिन इस सब के बाद भी सलमान और इस फिल्‍म की कास्‍ट को मिल रही धमकियां कम नहीं हो रही हैं। ऐसे में अब सलमान खान ने सुप्रीम कोर्ट का रुख कर लिया है।

#BiggBoss12 Day 10: टास्क में जोड़ियों को टॉर्चर कर सिंगल्स बने विजेता

अब सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई का मन बना लिया है। न्‍यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया दीपक मिश्रा ने आज ही इस‍ विषय पर सुनवाई का फैसला लिया है। इस मामले पर आज सुनवाई होगी।

आपको बता दें कि कुछ समय पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि सलमान खान के प्रोडक्‍शन हाउस को लेकर देश के किसी भी हिस्‍से में किसी भी करह की कार्यवाई नहीं होगी। फिल्‍म के खिलाफ दायर एफआईआर पर भी रोक लगा दी है। अब इस फिल्‍म के खिलाफ कोई एफआईआर दाखिल नहीं हो सकेगी।

पिछले दिनों मचे इस बवाल के कारण सलमान के खिलाफ मुजफ्फरपुर पूर्वी के एसडीजीएम ने केस दर्ज करने का आदेश दिया था जिसके बाद मिठनापुर थाने में केस दर्ज हो। इस केस में सलमान खान, फिल्म के लीड हीरो आयुष शर्मा, वरीना हुसैन, अंशुमान झा, राम कपूर समेत 76 लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज कराया गया है।

पहले उठे इस बवाल पर सलमान ने कहा था की, इसका उद्देश्य किसी संस्कृति को नीचा दिखाना या अपमानित करना नहीं है। सलमान के होम प्रोडक्शन की इस फिल्म के नाम को लेकर कुछ दक्षिणपंथी संगठनों ने आपत्ति जताते हुए एक हिन्दू उत्सव के नाम को विकृत करने का आरोप लगाया है।  

यह फिल्‍म 5 अक्‍टूबर को रिलीज होने जा रही है। दरअसल इस फिल्म के खिलाफ कुछ हिंदू संगठनों ने आपत्ति जताते हुए कहा था कि फिल्‍म का नाम नवरात्रि से मिलता-जुलता है।

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.