Friday, Sep 29, 2023
-->

'दंगल' देखने के बाद बोले सलमान,' I Hate u Aamir'

  • Updated on 12/23/2016

Navodayatimesनई दिल्ली (टीम डिजिटल)। बॉलीवुड के दबंग खान के परिवार ने हाल ही में आमिर की फिल्म 'दंगल' देखी।  'दंगल' देखने के बाद सलमान ने आमिर के लिए एक बयान दिया।

'दंगल' देखने जा रहे हैं तो पढ़ें ये Review

दरअसल, फिल्म देखने के बाद सलमान ने ट्विटर पर मजेदार बात कही। सलमान ने लिखा कि उन्होंने तो नहीं, मगर उनके परिवार वालों ने 'दंगल' देखी है और 'दंगल' मेरी 'सुलतान' से भी बहुत आगे और अच्छी फिल्म है।

जब Bigg Boss में मनु पंजाबी और मोनालिसा के ब्वॉयफ्रेंड का हुआ आमना सामना

सलमान ने ये भी लिखा 'आई लव यू पर्सनली हेट यू प्रोफेशनली।' बात यहीं खत्म नहीं हुई इस पर आमिर ने जवाब दिया कि तेरे हेट में भी प्यार है। आई लव उ लाइक आई हेट यू।

एक ऐसा अभिनेता जो खुद को शीशे में देखकर उसे तोड़ देता है! पढ़िए पूरी रिपोर्ट

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.