Friday, Sep 29, 2023
-->
Salman Khan pooja hegde starrer Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan day 1 collection

ईद पर भी नहीं चला 'भाईजान' का जादू, बॉक्सऑफिस पर पहले दिन किया इतने करोड़ का कलेक्शन

  • Updated on 4/22/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की मोस्ट अवेटिड फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। अक्सर ईद पर अपनी फिल्मों से तहलका माचने वाले सलमान की फिल्म इस ईद पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। ऐसा हम इसीलिए कह रहे हैं क्योंकि 'किसी का भाई किसी की जान' 12 सालों के इतिहास में ईद पर सबसे कम ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है। 

सलमान की फिल्म ने पहले दिन कमाए इतने करोड़
ईद पर रिलीज हुई इस फिल्म की शुरूआत इतनी अच्छी नहीं हुई जितनी होनी चाहिए थी। अब फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन सामने आ गया है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 15.81 करोड़ का कलेक्शन किया है। पिछले आंकड़ों की बात करें तो सिर्फ 'दबंग' को छोड़कर यह फिल्म सलमान खान 12 साल करियर में ईद के मौके पर सबसे कम ओपिनिंग करने वाली फिल्म बन गई है। 

 'किसी का भाई किसी की जान' फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित है। फिल्म में सलमान खान के अलावा वेंकटेश दग्गुबाती, पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर जैसे कलाकारों ने काम किया है। अब देखना होगा कि फिल्म दूसरे दिन कितना कलेक्शन करती है। 

comments

.
.
.
.
.