नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड के दबंग सलमान खान (salman khan) एक बार फिर पर्दे पर तोड़फोड़ करते हुए नजर आ रहे हैं। ईद के खास मौके सलमान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' (radhe) को रिलीज किया गया है। महामारी कें चलते फिल्म को डीजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया है।
सलमान खान और Eid ने "राधे" के साथ अपना ब्लॉकबस्टर ट्रेंड रखा जारी
विदेशों में छाई सलमान खान की Radhe राधे ZeePlex पर स्ट्रीम कर रही है। लेकिन सलमान ने अपने फैंस से कमिटमेंट किया था कि उनकी फिल्म सिनेमाघरों में ही रिलीज होगी। ऐसे में उन्होंने अपना वादा पूरा भी किया। भले ही भारत में राधे को सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हो पाई लेकिन विदेश में फिल्म सिनेमाघरों में लगी है। सूत्रों के मुताबिक, दुबई और ऑस्ट्रेलिया (radhe box office) में सबसे ज्यादा कमाई की है।
View this post on Instagram A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) बताया जा रहा है कि में राधे ने अंतरराष्ट्रीय मार्केट में अपने ओपनिंग डे पर 2.94 करोड़ तक की कमाई कर डाली। बता दें कि कोरोना के नियमों का पालन करते हुए सिनेमाघरों में 50 प्रतिशत के हिसाब से दर्शक आ रहे हैं। ऐसे में ये एक एक बड़ा अमाउंट है और ये कहना गलते नहीं होगा कि सलामान की फिल्म विदेश में भी हिट है। बता दें कि फिल्म में सलमान के अपोजिट दिशा पटानी (disha patani) नजर आ रही हैं तो वहीं रणदीप हुड्डा (randeep hudda) फिल्म में विलेन का किरदार निभा रहे हैं। इसके अलावा फिल्म में जैकी श्रॉफ,गौतम गुलाटी भी दिखाई देंगे। फिल्म को प्रभु देवा (prabhu deva) ने डायरेक्ट किया है। बता दें कि लेकिन ये थोड़ा हटके होगा। एक्टिंग की बात करें तो सलमान ने अपने एक्शन और स्वैग से एक बार फिर से साबित कर दिया है कि वो ही बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं। सलमान अपने भाई वाले अंदाज में बेहद जचे हैं। एक्शन के साथ-साथ सलमान के पंच वाले डायलॉग्स बेहतरीन हैं। वहीं रणदीप हुड्डा ने भी अपने किरदार के साथ न्याय किया है। विलेन के किरदार में रणदीप काफी जच रहे हैं। फिल्म में कई ऐसे सीन्स है जहां सलमान और रणदीप के बीच टकराव होती है और फिर जबरदस्त एक्शन देखने को मिलता है। वहीं सलमान की लव इंटरेस्ट बनीं का दिशा पाटनी का भले ही छोटा रोल है लेकिन दमदार है। दिशा ने फिल्म में एक परफेट ग्लैमर का तड़का लगाय है। Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।Salman Khan radhe box office radhe overseas box office movie review Radhe release film radhe comments
A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)
बताया जा रहा है कि में राधे ने अंतरराष्ट्रीय मार्केट में अपने ओपनिंग डे पर 2.94 करोड़ तक की कमाई कर डाली। बता दें कि कोरोना के नियमों का पालन करते हुए सिनेमाघरों में 50 प्रतिशत के हिसाब से दर्शक आ रहे हैं। ऐसे में ये एक एक बड़ा अमाउंट है और ये कहना गलते नहीं होगा कि सलामान की फिल्म विदेश में भी हिट है।
बता दें कि फिल्म में सलमान के अपोजिट दिशा पटानी (disha patani) नजर आ रही हैं तो वहीं रणदीप हुड्डा (randeep hudda) फिल्म में विलेन का किरदार निभा रहे हैं। इसके अलावा फिल्म में जैकी श्रॉफ,गौतम गुलाटी भी दिखाई देंगे। फिल्म को प्रभु देवा (prabhu deva) ने डायरेक्ट किया है। बता दें कि लेकिन ये थोड़ा हटके होगा।
एक्टिंग की बात करें तो सलमान ने अपने एक्शन और स्वैग से एक बार फिर से साबित कर दिया है कि वो ही बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं। सलमान अपने भाई वाले अंदाज में बेहद जचे हैं। एक्शन के साथ-साथ सलमान के पंच वाले डायलॉग्स बेहतरीन हैं। वहीं रणदीप हुड्डा ने भी अपने किरदार के साथ न्याय किया है। विलेन के किरदार में रणदीप काफी जच रहे हैं। फिल्म में कई ऐसे सीन्स है जहां सलमान और रणदीप के बीच टकराव होती है और फिर जबरदस्त एक्शन देखने को मिलता है। वहीं सलमान की लव इंटरेस्ट बनीं का दिशा पाटनी का भले ही छोटा रोल है लेकिन दमदार है। दिशा ने फिल्म में एक परफेट ग्लैमर का तड़का लगाय है।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
PM मोदी Live: भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर उभरा
संसद से हटाया गया राहुल गांधी के भाषण का हिस्सा, कांग्रेस बोली-...
बेटी की शादी के लिए Smriti Irani ने बुक किया पूरा किला, देखें 500 साल...
बेहद खास है Kiara Advani के कलीरे, सिद्धार्थ के इस खास को दिया...
श्रद्धा के शरीर के टुकड़ों को ग्राइंडर में पीसकर सड़क पर फेंकता था...
Propose Day: राशि के अनुसार करें प्रपोज, पक्का बनेगी बात
RBI ने फिर बढ़ाया रेपो रेट, बढ़ेगी लोन की ईएमआई, कर्ज होगा महंगा
B'Day Spl: जब एक शादी शुदा महिला को दिल दे बैठे थे Jagjit Singh,...
UP भाजपा में संगठन स्तर पर फेरबदल की तैयारी, सुभासपा से गठबंधन की...
Ex गर्लफ्रैंड आलिया समेत इन सितारों ने दी सिद्धार्थ और कियारा को शादी...