Sunday, Oct 01, 2023
-->
salman khan rejected aamir khan film offer

सलमान खान ने ठुकराया Aamir की फिल्म का ऑफर, तो इस एक्टर ने लपका मौका

  • Updated on 5/30/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड के सुपरस्टार्स सलमान खान (salman khan) और आमिर खान (aamir khan) आपस में अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं। वहीं समय से साथ दोनों की दोस्ती भी गहरी हो चुकी है। लेकिन अच्छी दोस्ती होने के बावजूद भी सलमान ने आमिर की फिल्म में काम करने से मना कर दिया है। जी हां, ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान ने आमिर खान की ऑफर की हुई एक फिल्म को ठुकरा दिया है। 

सलमान खान ने ठुकराया आमिर खान की फिल्म का ऑफर
दरअसल, आमिर एक स्पैनिश फिल्म Campeones का हिन्दी रीमेक बना रहे हैं, जिसके लिए उन्होंने अपने दोस्त सल्लू भाई को संपर्क किया था लेकिन बिजी शेड्यूल की वजह से सलमान ने मना करना पड़ा। बता दें कि इन दिनों सलमान टाइगर 3, टाइगर बनाम पठान स्पाई यूनिवर्स और किक के सीक्वल की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं। 

Know why Salman rejected Aamir's film offer | NewsTrack English 1

वहीं सलमान खान के मना करने के बाद आमिर ने रणबीर कपूर को इस फिल्म में लीड रोल के लिए अप्रोच किया और रणबीर ने इसके लिए हामी भी दिया है। कहा जा रहा है कि 2024 में फिल्म रिलीज हो सकती है। 

comments

.
.
.
.
.