Saturday, Dec 09, 2023
-->
salman khan reveal teaser date of kisi ka bhai kisi jaan

इस दिन जारी होगा 'किसी का भाई किसी की जान' का टीजर, Salman ने दिया अपडेट

  • Updated on 1/23/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड के दबंग सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फैंस बेसब्री से भाईजान की फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म से पहले ही सलमान लुक सामने आ चुका है। ऐसे में अब सलमान खान ने खुद फिल्म के टीजर रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। 

 

इस दिन रिलीज होगा टीजर 
सलमान खान ने अपनी मोस्ट अवेटिड फिल्म 'किसी का भाई किसी जान' के टीजर रिलीज का ऐलान कर दिया है। दबंग खान ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर अपनी तस्वीर पोस्ट की है। इस तस्वीर के साथ सलमान ने लिखा- "25 जनवरी को किसी का भाई किसी की जान का टीजर अब देखों बड़े पर्दे पर...।" इस टीजर के साथ ही फिल्म की पहली झलक देखने को मिलेगी। 

शाहरुख की पठान के साथ रिलीज होगा टीजर?
बता दें कि 25 जनवरी को शाहरुख की फिल्म 'पठान' रिलीज होने वाली है। ऐसे में भाईजान के इस ट्वीट के बाद अटकलें लगाई जा रही हैं कि 'किसी का भाई किसी जान' का टीजर 'पठान' के साथ रिलीज किया जा सकता है। 

टाइगर 3 में भी नजर आएंगे सलमान खान
वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान टाइगर 3 में भी नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी दिखाई देंगे। ये फिल्म इसी साल ईद के मौके पर रिलीज की जाएगी। इस बार टाइगर की तीसरी फ्रंचाइजी को तमिल और तेलुगु में भी रिलीज किया जाएगा। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.