Tuesday, Mar 21, 2023
-->
salman khan reveals why rajjo from dabangg 3 has changed over the years

जब सलमान ने बताया इतने सालों में पाण्डेय जी की रज्जो कितना बदल गई है

  • Updated on 12/20/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड के दबंग सलमान खान (Salman khan) अपनी फिल्म  ‘दबंग 3’ (Dabangg 3)  के साथ एक बार फिर धमाल मचा रहे हैं। फिल्म आज यानि 20 दिसबंर को सभी सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। वहीं हाल ही में पंजाब केसरी/ नवोदया टाइम्स के इंटरव्यू के दौरान सलमान ने फिल्म के बारे में कई खुलासे किए। सलमान ने बताया है कि पहले के मुकाबले सोनाक्षी में काफी बदलाव आया है। अब वो एक मंझी हुई कलाकार हो गई हैं। अब सैट पर आते ही वो अपने किरदार में इस कदर ढल जाती हैं कि पूरी तरह से ‘रज्जो’ लगने लगती हैं। उन्होंने बड़ी खूबसूरती से पर्दे पर अपने किरदार को जिया है।

इस फिल्म में एक बार फिर से रज्जो यानी सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) की एंट्री हो चुकी है। इस फिल्म से एक्टर और डायरेक्टर महेश मांजरेकर (Mahesh Manjrekar) की बेटी सई मांजरेकर (Saiee Manjrekar) बॉलीवुड में अपना डैब्यू कर रही हैं। फिल्म में सई सलमान खान (Salman khan) के लव इंटरेस्ट के रूप में दिखाई देंगी। उनका किरदार चुलबुल पांडे के कैरेक्टर में अहम ट्विस्ट लाएगा। सलमान, सोनाक्षी और सई के साथ-साथ फिल्म में प्रीति जिंटा (Preity Zinta), अरबाज खान (Arbaaz Khan), माही गिल (Mahie Gill) और टीनू आनंद (Tinnu Anand) भी नजर आएंगे।

सलमान की 'दबंग 3' लिए फैंस दिखा रहे दिवानगी
सोशल मीडिया (social media) पर इसी का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जहां सलमान के लिए दीवानगी साफ देखने को मिल रही है। बता दें कि इस फैन क्लब ने 'दबंग 3' के फर्स्ट डे फर्स्ट शो के 100 टिकट बुक किए हैं। 

बता दें कि 'दबंग 3' फिल्टर लॉन्च
इससे पहले, निर्माताओं ने चुलबुल पांडे के जीआईएफ और स्टिकर जारी किए थे, जिसके जरिए उनके विभिन्न मूड को सिग्नेचर स्टाइल के माध्यम से दर्शाया गया था। वहीं हाल ही में मेकर्स दर्शकों को 'चुलबुल जैसा बनने' का मौका दे रहे हैं। उन्होंने रॉबिनहुड पांडे (Robinhood Pandey) के दिल के आकार वाले चश्मे के साथ 'दबंग 3' फिल्टर लॉन्च किया है। 

पहली बार सोशल मीडिया पर आया प्रमोशनल फिल्टर
इतना ही नहीं, अगर उपयोगकर्ता अपने सिर को झटकता है तो चश्मा घूम कर सिर के पीछे पहुंच जाता है, ठीक उसी तरह जैसे कि चुलबुल फिल्म में अपना चश्मा घुमाते है। इस तकनीक के जरिए, उपयोगकर्ताओं को चुलबुल की तरह बनने और उनके स्वैग का आनंद लेने का एक अनूठा मौका पेश किया गया है। बॉलीवुड में पहली बार, एक प्रमोशनल फिल्टर फेसबुक, इंस्टाग्राम और स्नैपचैट तीनों पर एक साथ लाइव होगा। 

सलमान खान अभिनीत बहुप्रतीक्षित फिल्म 'दबंग 3' की एडवांस बुकिंग का हुआ शुभारंभ

दर्शकों को खूब रास आया दबंग फिल्टर
जबकि दर्शकों को दबंग फिल्टर खूब रास आ रहा है, वही सबसे पहले चुलबुल पांडे ने खुद फिल्टर के साथ अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। इतना ही नहीं, रज्जो और खुशी ने भी अपने सोशल मीडिया पर फिल्टर के साथ वीडियो पोस्ट किए है।

comments

.
.
.
.
.