Wednesday, Sep 27, 2023
-->
salman-khan-shares-a-video-of-backflip-dive-in-the-pool

50 पार करने के बाद भी जबरदस्त स्टंट करते हुए सलमान ने शेयर की ये Video

  • Updated on 6/22/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड के दबंग सलमान खान (Salman Khan) अपनी एक्टिंग और फिटनेस  अनोखे के लिए सुर्खियों में बने रहते हैं। हाल ही में सलमान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। बता दें इस वीडियो में सलमान  बैकफ्लिप डाइव मारते नजर आ रहे हैं। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on Jun 21, 2019 at 5:26am PDT

वीडियो के बैकग्राउंड में फिल्म सुल्तान का गाना जग घुमया चल रहा है।वीडियो में दिख रहा है कि सलमान रिवर्स जंप कर पूल में डाइव कर रहे हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं और फैंस भी इसे बेहद पसंद कर रहे हैं। 

Video: भांजे अहिल के साथ मस्ती करते नजर आए मम्मू सलमान

वहीं हाल ही में खबर आई थी कि फिल्म सलमान की आगामी फिल्म 'दबंग 3' (dabangg 3) में अब चुलबुल पांडे के साथ ठुमके लगाती दिखेंगी अभिनेत्री वरीना हुसैन (warina hussain) । जी हां, अरबाज खान (arbaaz khan) के निर्देशन में बन रही फिल्म 'दबंग 3' से मलाइका अरोड़ा (malaika arora) की छुट्टी कर दी गई है।

WWE सुपरस्टार लेसनर ने भेजा रणवीर सिंह को कानूनी नोटिस

'दबंग सीरीज' (dabangg series) में अब तक रिलीज हुई दोनों फिल्मों में मलाइका (malaika arora) 'मुन्नी' के किरदार में ठुमके लगाती नजर आईं थीं। लेकिन अब उनकी जगह खुद सलमान खान ने ले ली है। सलमान 'दबंग 3' में खुद मुन्ना बनकर आ रहे हैं और उनके साथ अभिनेत्री वरीना हुसैन भी दिखेंगी। 

'पद्मावत' के बाद अब करणी सेना इस फिल्म को दे रही है धमकी

हाल ही में 'दबंग-3' में सलमान के साथ वरीना ने एक आइटम सॉन्ग की शूटिंग की है। गाने का टाइटल है- 'मुन्ना बदनाम हुआ' इसकी गाने की शूटिंग करीब तीन-चार दिन मुंबई के महबूब स्टुडियों हुई है। शूटिंग के दौरान सलमान और वरीना ने काफी मस्ती की।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अक्षय ने शेयर की मां की ये तस्वीर

सलमान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही अपनी आगामी फिल्म 'दबंग3' और 'इंशाअल्लाह'(inshallah) में नजर आएंगे। सलमान, 'द कपिल शर्मा शो' (the kapil sharma show) को प्रोड्यूस करने के बाद न'च बलिए 9' (nach baliye 9) को भी प्रोड्यूस करने जा रहे हैं। ' बिग बॉस 13' (bigg boss 13) भी शुरू होने वाला है, इसे भी सलमान ही होस्ट करेंगे। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.