Thursday, Jun 01, 2023
-->
salman-khan-show-dus-ka-dum-will-be-off-air-replaced-by-sohail-khans-show

सलमान के शो 'दस का दम' को उनके ही भाई सोहेल ने किया रिप्लेस

  • Updated on 9/1/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड के दबंग खान सलमान 8 साल के बाद छोटे पर्दे पर अपना शो 'दस का दम' लेकर लौटे थे। हर तरह के मजाक और मस्ती के कारण भी शो लोगों का दिल नही जीत पाया। जिसकी वजह शो की टीआरपी प्रतिदिन गिरती जा रही है। इसी के चलते अब यह शो जल्द ही ऑफ एयर होने वाला है। खबर है की शो को बहुत जल्द बंद कर दिया जाएगा और सलमान की जगह सोहेल खान लेंगे।

सोनू ने बीच में ही छोड़ी 'मणिकर्णिका', कंगना ने कहा- महिला के निर्देशन में काम करना पसंद नहीं

बता दें, इस शो को उनके भाई सोहेल खान ने रिप्लेस किया है। ऐसी खबरें हैं कि उनके इस शो की जगह अब 'कॉमेडी सर्कस' लेगा। इस शो में जज के तौर पर सोहेल खान दिखाई देंगे। डीएनए में छपी एक खबर के मुताबिक सलमान के शो 'दस का दम' का आखिरी एपिसोड 7 और 8 सितंबर को टेलिकास्ट होगा। इस लास्ट एपिसोड में शाहरुख खान और रानी मुखर्जी नजर आएंगे। इस शो के खत्म होने के बाद अगले वीकेंड से 'कॉमेडी सर्कस' सोनी टीवी पर ऑनएयर किया जाएगा।

 

#duskadum #salmankhan #sharukhkhan #ranimukharji #sony #sunilgrover

A post shared by zubair memon (@zubairmemon1) on Aug 30, 2018 at 12:03am PDT

दर्शकों के इंटरेस्ट को बनाए रखने के लिए 'दस का दम' के मेकर्स ने कई तरह के प्रयास किए थे। ये शो शुरुआत में डेढ घंटे टेलीकास्ट किया जाता था लेकिन फिर इसे 1 घंटे तक के लिए ही सीमित कर दिया गया। अब निर्माता इस शो में कुछ और बदलाव करना चाहते हैं।

इसके अलावा मेकर्स ने शो को सेलिब्रेटी ड्रिवन बनाने की तैयारी की थी। वीकेंड्स में शो में सेलिब्रेटी शो का हिस्सा होंगे और वो अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए शो में आएंगे।

सोहेल खान के अलावा इस शो में अर्चना पूरन सिंह भी जज के रूप में नजर आएंगी। आपको बता दें कि कॉमेडी सर्कस की शुरुआत साल 2007 से सोनी टीवी पर हुई थी। शो कॉमेडी सर्कस भारत के फेमस कॉमेडियंस को अपना हुनर दिखाने का एक बेहतरीन मंच प्रदान करता है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.