Friday, Mar 31, 2023
-->
salman khan sister arpita khan give birth to baby girl

सलमान के घर पर डब्ल जश्न, अर्पिता ने दिया बेटी को जन्म

  • Updated on 12/27/2019

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। बॉलीवुड के भाईजान सलमना खान (salman khan) आज अपना 54वां जन्मदिन मना रहे हैं। वहीं आज उनके घर में सेलिब्रेशन को दो-दो मौके मिल गएं। जी हां, खबर आई है कि सलमान की बहन अर्पिता खान (arpita khan) ने आज बेटी को जन्म दिया है। 

Video: अपने घरवालों के साथ बर्थडे सेलिब्रेट करते नजर आएं सलमान खान

बता दें कि अर्पिता ने 1 बजे के करीब हिंदुजा अस्पताल में बेटी को जन्म दिया है। वहीं इस खुशी के मौके पर सलमान का पूरा परिवार अस्पताल पहुंचा जिसकी कई सारी तस्वीरें सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हो रही हैं। 

वहीं हर साल की तरह इस साल भी सलमान ने अपने परिवार वालों के साथ बर्थडे सेलिब्रेट किया है जिसके कई सारे वीडियो सलोशल मीडिया (social media) पर सामने आए हैं। 

अर्पिता खान ने सेलिब्रेट की शादी की 5वीं सालगिरह , पहुंचे बॉलीवुड के ये दिग्गज सितारे

घरवालों के साथ मनाया बर्थडे
पहले वीडियो में सलमान अपनी बहन अर्पिता खान (arpita khan) के बेटे को गोद में लेकर केक काट रहे हैं। वहीं दूसरे वीडियो में वो मीडिया के साथ केक काटते हुए नजर आ रहे हैं जहां उनके साथ सोनाक्षी सिन्हा (sonakshi sinha) और  किच्चा सुदीप वहीं भी मौजूद नजर आए। 

ऐसा था सलमान का रिएक्शन
वहीं हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जब अर्पिता से ये पूछा गया कि उनकी प्रेग्नेंसी की खबर सुनकर सलमान का क्या रिएक्शन था तो उन्होंने बोला कि 'मेरी सेकंड प्रेग्नेंसी प्लान्ड नहीं थी लेकिन जब मेरी परिवार वालों को पता चला तो सभी खुशी से पागल हो गएं। 

बहन अर्पिता की दूसरी प्रेग्नेंसी पर कुछ ऐसा था सलमान खान का रिएक्शन

अर्पिता ने बताया बच्चे का नाम
वहीं जब अर्पिता से उनके बच्चे के नाम के बारे में सवाल किए गए तो उन्होंने कहा कि 'फिलहाल तो कुछ भी नहीं सोचा है। लड़का होगा या फिर लड़की, इसके बाद ही हम नाम फाइनल करेंगे।' बता दें अर्पिता बांद्रा के अस्पताल में अपना चेकअप करवा रही हैं। अर्पिता और आयुष की शादी 18 नवंबर 2014 में हुई थी। इससे पहले दोनोंं का एक दो साल का बेटा है जिसका नाम आहिल है। 

आए दिन सलमान और उनके भांजे आहिल की कई सारी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। वहीं सलमान अपने भांने से बेहद प्यार करते हैं।

comments

.
.
.
.
.